Vindhya First

मैहर से भाजपा के श्रीकांत चतुर्वेदी को 21394 वोटों से मिली जीत

मैहर से भाजपा के श्रीकांत चतुर्वेदी

विधानसभा चुनाव 2023 में मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित सीटों में से एक है मैहर सीट. जहाँ कुल16 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था. लेकिन दो उम्मीदवारों ने आखिरी समय में अपना नाम वापस ले लिया और इस तरह मैहर सीट से 14 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा.

भाजपा ने अपना प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी को बनाया, वही कांग्रेस की तरफ से धर्मेश घई. बहुजन समाज पार्टी से वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा और विंध्य जनता पार्टी से मैहर के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे.

श्रीकांत चतुर्वेदी को 76870 वोट मिलें और 21394 वोटों से जीत मिली. वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा को 30732 वोट मिले और 46138 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. नारायण त्रिपाठी को कुल 22692 वोट मिले और 54178 वोटों से हार का सामना पड़ा.

मैहर विधानसभा से पहले स्थान पर भाजपा दूसरे स्थान पर कांग्रेस तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी और चौथे स्थान पर विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे.विधानसभा चुनाव 2023 में मैहर की सीट चर्चा का विषय इसलिए बनी क्योंकि भाजपा से विधायक रहे नारायण त्रिपाठी ने बगावत करके अपनी नयी पार्टी विंध्य जनता पार्टी का गठन किया.

पहली बार चुनावी मैदान में उतरी विंध्य जनता पार्टी ने सभी विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा हालांकि पार्टी को कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई. नारायण त्रिपाठी ने जब विंध्य जनता पार्टी का गठन किया तो उन्होंने कहा कि, पार्टी के गठन का उद्देश्य विंध्य को अलग प्रदेश बनाना है और विंध्य को उसका हक दिलवाना है .

मैहर विधानसभा सीट में कुल 76.98% वोट पड़े. इसमें से पुरुष वोटरों की संख्या 75.84%थी. महिला वोटो की संख्या 78.24% थी. इससे पहले 2018 के चुनाव में मतदान प्रतिशत 77.7 प्रतिशत रहा.

श्रीकांत चतुर्वेदी को ज्योतिरादित्य के काफी करीबियों में गिना जाता है. किसी अभी लगाई जा रहे हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर ही भाजपा ने श्रीकांत चतुर्वेदी को अपना प्रत्याशी बनाया था.

इससे पहले साल 2018 के विधानसभा चुनाव में श्रीकांत चतुर्वेदी को मैहर सीट से ही कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा था. भाजपा की तरफ से मैदान में उतरे नारायण त्रिपाठी ने श्रीकांत चतुर्वेदी को 2934 वोटों से हराया था. नारायण त्रिपाठी को 54893 वोट मिले और कांग्रेस प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी को 51893 वोट मिले थे.