मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल आ चुका है. हर तरफ अलग-अलग सर्वे कंपनी का एग्जिट पोल छाया हुआ है. मध्यप्रदेश में 8 एग्जिट पोल में 3 ने कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जताई है जबकि 4 का कहना है कि बीजेपी की वापसी हो सकती है. पोल ऑफ पोल्स के आधार पर देखिए कि आखिर विंध्य क्षेत्र की 30 विधानसभा सीट में किसकी जीत की संभावनाएं हैं. विंध्य में 7 से 9 सीटों पर बीजेपी, 19 से 22 सीटों पर कांग्रेस और 1 से 2 सीट अन्य को मिल सकती हैं.
विंध्य के रीवा जिले में बीजेपी के वर्तमान विधायक और कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र शुक्ला और कांग्रेस के राजेन्द्र शर्मा के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. अमरपाटन में बीजेपी के रामखेलावन पटेल और कांग्रेस के राजेन्द्र कुमार सिंह के बीच मुकाबला था जिसमें कांग्रेस को बढ़त मिलती नजर आ रही है. अनूपपुर में बीजेपी के बिसाहूलाल सिंह और कांग्रेस के रमेश सिंह के बीच मुकाबला था जिसमें फैसला बीजेपी के हक में होता दिख रहा है.
बांधवगढ़ सीट से कांग्रेस की सावित्री सिंह को जीत मिल सकती है. चित्रकूट सीट से कांग्रेस के नीलांशू चतुर्वेदी के सिर एकबार फिर ताज सजने की उम्मीद है. चितरंगी सीट से कांग्रेस के मानिक सिंह को बढ़त मिल सकती है. चुरहट सीट से इसबार कांग्रेस के अजय सिंह को जीत मिल सकती है. गुढ़ सीट से कांग्रेस के कपिध्वज सिंह के हक में फैसला हो सकता है. मैहर से बीजेपी को जीत मिलने की उम्मीद नजर आ रही है. सतना से कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू को एकबार फिर जीत मिल सकती है.
विंध्य की 30 सीटों का एग्जिट पोल देखने के लिए पूरा वीडियो देखें