Vindhya First

राजेन्द्र शुक्ला के डिप्टी सीएम बनते ही बहन के आंखों से छल्के खुशियों के आंसू

राजेन्द्र शुक्ला बनें डिप्टी सीएम

मध्यप्रदेश में नए सीएम की घोषणा हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी हमेशा की तरह सभी को चौंकाते हुए संघ के करीबी रह चुके मोहन यादव को राज्य की बागडोर दी है. बीजेपी के इस फैसले से पार्टी के कार्यकर्ताओं भी आश्चर्यचकित रह हो गए. उन्हें भी इसका अंदाजा नहीं था. कि ये होने वाला है. मोहन यादव मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनाए गए तो जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला को डिप्टी सीएम बनाया गया है.

राजेन्द्र शुक्ला विंध्य के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. राजेन्द्र शुक्ला साल 2023 में पांचवीं बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल किए हैं. राजेन्द्र शुक्ला की सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होने जितनी बार विधानसभा चुनाव लड़ा उतनी बार जीत दर्ज किए साथ ही में उतनी ही बार मंत्री भी रहे. लेकिन इस बार यानि 2023 में उनको डिप्टी सीएम के पद नवाजा गया है. राजेन्द्र शुक्ला विंध्य के ‘विकास पुरुष’ कहे जाते हैं.

राजेंद्र शुक्ल के डिप्टी सीएम बनते ही उनके अमहिया स्थित निवास में सैकड़ों की तादात पर उनके समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद थे. जहां उनके उत्साह का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. राजेंद्र शुक्ला की बड़ी बहन कुमुद पाण्डेय भी वहां मौजूद थी. जिनसे विंध्य फर्स्ट की टीम ने बात कि तो उन्होने बताया कि परिवार में इस बात की कोई भनक ही नहीं थी. भाई को इस पद पहुंचते सुन मैं अपने आप को नहीं रोक पाई और मेरी आखों से खुशियों के आंसू छलक आए हैं. वो कहती हैं मेरी खुशियों का कोई ठिकाना ही नहीं है इस खबर को सुन कर. वो आगे कहती हैं कि राजेन्द्र अब विंध्य और रीवा के साथ-साथ पूरे प्रदेश को विकसित करेंगे.

वहीं राजेन्द्र शुक्ला बड़े जीजा यानि कुमुद के पति का कहना है कि उनके कार्य करने की लगन को देखकर मुझे भरोशा था कि राजेन्द्र एक दिन ऊची उड़ान भरेंगें. राजेन्द्र को जनता ने जो नाम ‘विकास पुरुष’  दिया है वो निश्चित ही उस पर खरा उतरेंगें और विंध्य को विकसित करेंगे.      

विंध्य क्षेत्र के ‘विकास पुरुष’ राजेंद्र शुक्ला को मध्यप्रदेश सरकार ने उपमुख्यमंत्री का दर्जा देते ही समूचे विंध्य क्षेत्र में खुशी की लहर छाई हुई है.

अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरा वीडियो ||