पहली खबर है उपमुख्यमंत्री के रीवा आगमन को लेकर. नवनिर्वाचित विंध्य के उपमुख्यमंत्री और रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ल का आज रीवा आगमन होना है.वह पहले मैहर गए उसके बाद चित्रकूट में कार्यक्रम में शामिल रहेंगे.इसके बाद पूजा और हवन के बाद वह रीवा आएंगे इसको लेकर शहर में जगह-जगह होर्डिंग लगा दिए गए हैं.
अगली खबर सतना से है.यहां खौफनाक मामला सामने आया है यहां एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई और घर से 500 मीटर दूर शव को खेत में फेंक दिया गया. रामपुर बाघेलान थाना इलाके के गोहरी गांव का यह मामला है जहां बुधवार की रात को एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई.शव खून से लथपथ 500 मीटर दूर खेत में फेंका गया जहां से बरामद हुआ है.इसके बाद से पूरे गांव में सनाका खिंच गया है. बताया जा रहा है की शादी में जब युवक नहीं दिखा तब उसकी खोज शुरू की गई.
घर में ही शादी का कार्यक्रम हो रहा था.खाना खाने के लिए जब रात के करीब 11:00 बजे परिजनों ने फोन किया तो उसका मोबाइल बंद था काफी देर जब मोबाइल बंद रहा तब युवक की खोज शुरू हुई पुलिस ने बताया है कि मास्टर रामदीन चौधरी का बेटा अनिल अविवाहित था और कुछ समय से काम भी नहीं कर रहा था. विवाह की बात करें तो सफेद दाग होने की वजह से उसका विवाह नहीं हो पा रहा था हत्या की जांच हर पहलू से की जा रही है. मामला कहीं ना कहीं प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की आशंका फिलहाल बताई जा रही है.
अपना पदभार ग्रहण करते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं जिनमें से एक फैसला है मांस मछली के विक्रेताओं पर सख्ती. इसका असर अब शहर में भी दिख रहा है.रीवा शहर में विक्रेताओं को आवश्यक हिदायत दी गई है.नगर पालिका निगम रीवा क्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमण दस्ता, स्वास्थ्य विभाग, उड़नदस्ता दल के स्वच्छता निरीक्षकों और अन्य अधिकारियों ने पशु मांस, मुर्गा, मछली व्यापारियों और दुकानदारों को खुले में मांस और मटन विक्रय नहीं करने,स्वच्छता का ध्यान रखने और दुकान के सामने आपारदर्शी कांच लगाने और अनुमति लेने की समझाइश दी है.
मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 253,254 और 255 के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में नगरीय निकाय के अनुमति पत्र यानी लाइसेंस के बिना पशु मांस और मछली का विक्रय नहीं करने का प्रावधान है.दरअसल क्षेत्र में कई जगहों पर नियम के विरुद्ध पशु मांस और मछली का बिक्री की जाती है जिससे आवारा श्वानों की संख्या में वृद्धि होती है और गंदगी से भी फैलती है. इससे पर्यावरण भी दूषित होता है और मनुष्य के स्वास्थ्य पर भी बेकार असर पड़ता है.