UPSC एग्जाम पास करना हर विद्यार्थी का सपना होता है. परीक्षा में पास होने के साथ ही टॉप रैंक लाना ये एक की दिले इच्छा होती है. सिविल सर्विसेस में अच्छी रैंक आए इसके लिए कई ट्रिक्स होती हैं. लेकिन ये ट्रिक्स हर किसी को पता नहीं होता है. ऐसे में विंध्य फर्स्ट टीम ने UPSC 2018 बैच के IFS सेकंड टॉपर अनुपम शर्मा से बात की. अनुपम शर्मा वर्तमान में रीवा में DFO के पद पर पदस्थ हैं. उन्होंने बताया कि, इस फील्ड में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को सबसे पहले ये सुनिश्चित करना चाहिए कि, हम यूपीएससी को क्लियर कर पाएंगे या नहीं.
आगे उन्होंने विद्यार्थियों के लिए सफलता के कुछ मूल मंत्र साझा किए.
1. 10 सालों के प्रीवियस ईयर के पेपर पर विशेष ध्यान दें.
2. रिवीजन पर जोर दें.
3. तैयारी के लिए पर्याप्त समय दें, रोज़ाना कम से कम 8 घंटे पढ़ाई करें.
4. अनुशासन में रहकर नियमित रूप से तैयारी करें.
5. स्वास्थ पर विशेष ध्यान दें और पर्याप्त नींद लें.
अनुपम शर्मा बताते हैं कि विद्यार्थियों को कोचिंग करना भी जरूरी है कोचिंग आपको एक माहौल प्रदान करती है. और कोचिंग में शिक्षक विद्यार्थियों की राह आसान कर देते हैं और यह विद्यार्थियों को एक दिशा प्रदान करती है. लेकिन आप घर पर रह कर भी अच्छी तैयारी कर सकते हैं. इसके बाद उन्होंने सफलता के लिए और भी जरूरी सुझाव बताए.
अनुपम शर्मा बताते हैं कि हर विद्यार्थी को कम से कम 2 से 3 अटेंप्ट जरूर देना चाहिए. इसी के साथ हर सिविल सर्विसेस के विद्यार्थी को अपना प्लान बी भी तैयार करके रखना चाहिए. साथ ही विद्यार्थियों को यह भी ध्यान रखना चाहिए की एक ही तैयारी में कई वर्षो तक न लगे रहना चाहिए. इस वीडियो के माध्यम से आप जान सकते हैं सिविल सर्विसेस में सफलता के मूल मंत्र.