Vindhya First

7 चरणों में होगा 2024 लोकसभा चुनाव, जानिए विंध्य क्षेत्र में कितने चरणों में होगा मतदान

2024 लोकसभा चुनाव

16 मार्च यानि शुक्रवार को चुनाव आयोग ने देश में आम चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव की तारीखों के साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो गई. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव तारीखों का ऐलान किया है. 19 अप्रैल से शुरू यह लोकतंत्र का पर्व 1 जून तक चलेगा. यह चुनाव सात चरणों में पूरा होगा वहीं चुनाव का परिणाम 4 जून को आएगा. चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि, नामांकन की अंतिम तिथि 27 मार्च को है. वहीं नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च तक है.

पहले चरण में 21 राज्यों के कुल 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं, दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर, तीसरे में 12 राज्यों की 94 सीटों पर, चौथे में 10 राज्यों की 96 सीटों पर, 8 राज्यों की 49 सीटों, 7 राज्यों की 57 सीटों पर, 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.

मध्य प्रदेश में 4 चरणों पर वोटिंग होगी 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई पहले चरण में 6 सीटों पर मतदान, दूसरे चरण में 7 सीटों पर, तीसरे चरण में 8 सीटों पर एवं चौथे चरण में 8 सीटों पर मतदान होंगे. खास बात यह है कि, इस वर्ष 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा मिलेगी.

इसी के साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो चुका है. अरुणाचल प्रदेश (60 सीटें) 19 अप्रैल
सिक्किम (32 सीटें) 19 अप्रैल, आंध्रप्रदेश (175) 13 मई, ओडिशा (147 सीटे) 13, 20, एवं 25मई,1जून. मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में 3 चरणों में मतदान होंगे. सीधी, शहडोल में 19 अप्रैल को,रीवा और सतना में 26 अप्रैल,खजुराहों, टीकमगढ़, दमोह में भी 26 अप्रैल को चुनाव संपन्न होंगे.