सैनिक स्कूल रीवा (Sainik School Rewa) से पढ़े और विंध्य की माटी में पले लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Lieutenant General Upendra Dwivedi) नए थल सेना प्रमुख (New Army Chief) होंगे. विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए गौरव का पल है. खास बात यह है कि थल सेना और नौसेना (Navy) दोनों ही सेना के प्रमुख विंध्य क्षेत्र से हैं. केंद्र सरकार ने वर्त्तमान सेना प्रमुख मनोज पाण्डेय के कार्यकाल खत्म होने के साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को थल सेना का प्रमुख बनाने का आदेश जारी कर दिया है.
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी 30 जून को कार्यभार ग्रहण करेंगे. वहीं वर्तमान में नौसेना के प्रमुख ADMIRAL दिनेश कुमार त्रिपाठी का रीवा और सतना से खास कनेक्शन है. खास बात ये है की देश की रक्षा में योगदान देने वाले दोनो प्रमुख रीवा के सैनिक स्कूल में बैचमेट थे और दोनों दोस्त एक साथ पास आउट (PASSOUT) हुए हैं.
1964 में हुआ था जन्म
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी का जन्म 1 जुलाई 1964 को हुआ था. वह सैनिक स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद नेशनल डिफेंस कॉलेज और यूएस आर्मी वॉर कॉलेज के पूर्व छात्र रह चुके हैं. 15 दिसंबर 1984 को भारतीय सेना की 18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स में नियुक्त किया गया. लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और तीन जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफकमेंडेशन कार्ड, विदेश सेवा मैडल और हाई एल्टीट्यूड मेडल से सम्मानित कि गया है.
परिवार में सबसे छोटे हैं उपेंद्र
उपेंद्र द्विवेदी अपने भाईयों में सबसे छोटे हैं. परिवार के सबसे बड़े भाई पीसी द्विवेदी नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं. दूसरे नंबर के भाई इंजीनियर हैं. और सबसे छोटे उपेंद्र द्विवेदी रीवा का नाम देश में रोशन कर रहे हैं. पिता का सपना पूरा करने के लिए सैनिक स्कूल रीवा में एडमिशन लिया. 12वीं की पढ़ाई के बाद पहले प्रयास में ही उन्होंने एनडीए की परीक्षा पास कर ली थी.
विंध्य के गौरव दो दोस्त
ऐसा पहली बार हो रहा है जब थल सेना और नौसेना दोनों के ही प्रमुख एक ही स्कूल और एक ही क्षेत्र से है. सिर्फ विंध्यप्रदेश को ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश को लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी पर गर्व है. साल 2024 देश के रक्षा क्षेत्रों के साथ ही विंध्य के रीवा और सतना के लिए काफी अहम रहा है. भारतीय थल सेना प्रमुख के तौर पर उपेंद्र द्विवेदी की नियुक्ति के पहले एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को नौसेना का प्रमुख बनाया गया है.