देश की सबसे बड़ी और दूसरी सबसे मुश्किल परीक्षा NEET UG पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले नीट पेपर लीक और अब नीट रिजल्ट स्कैम का मामला खूब उजागर हो रहा है. NEET STUDENTS देश के कोने- कोने में अपनी आवाज उठा रहे हैं. इसी कड़ी में आर्मी के नायब सूबेदार हरिकेश गौतम के बेटे आकाश गौतम भी विंध्य फर्स्ट से अपनी समस्या साझा किए. आकाश बेस्ट मेडिकल कालेज से पढ़ाई करके डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं. जिसके चलते वो पिछले 3 सालों से NEET EXAM की तैयारी कर रहे हैं. आकाश NEET के 3 Attempt देने के बाद साल 2024 में 626 नंबर लेकर आए हैं. First Attempt में 460 नंबर और Second Attempt में 552 नंबर हासिल किये थे. 2 Attempt देने के बाद तीसरे अटेम्पट की परीक्षा देने के बाद आकाश को लगा अब उनका सपना पूरा हो जाएगा.
आकाश की उम्र अभी महज 22 साल है. आकाश जब कक्षा 9वीं में थे तभी से डॉक्टर बनने का सपना बुन लिए थे. आकाश ने साल 2020 में रीवा से अच्छे अंकों से 12वीं पास किया. पिछले साल BSC से ग्रेजुएशन किया और साथ में NEET की तैयारी कर रहे हैं. NEET की तैयारी के लिए आकाश साल 2021 में इंदौर गए और एलन कोचिंग इंस्टिट्यूट ज्वाइन कर 6 महीने इंदौर में रहे और पहला अटेम्पट दिया. इसके बाद दूसरे अटेम्पट की तैयारी के लिए unacademy ज्वाइन की. जब इन सबसे भी बेहतर नंबर हासिल नहीं हुए तो उन्होंने कोटा जाने का फैसला किया. कोटा वो शहर जहां बच्चों के सपने साकार भी होते हैं.
अगर साल 2024 को छोड़ दिया जाए तो नीट के 720 नंबर में 626 नंबर लाने पर एक बेहतर Government Medical Collage मिल जाती थी. पर इस साल ऐसा नहीं हुआ है. इस साल में 715 नंबर लाने वाले बच्चे को भी AIIMS नहीं मिल रही है. वजह साल 2024 में एक साथ 67 बच्चों ने नीट में टॉप किया है. इस प्रकार ये इतिहास का पहला ऐसा रिजल्ट है, जिसमें एक साथ 67 बच्चों टॉप किया है. साल 2023 में केवल 2 बच्चों ने ही टॉप किया था.
NEET रिज़ल्ट में आरोपों की झड़ी लगी हुई है. 11 जून 2024 को कोर्ट ने भी कहा अभी कोउन्सल्लिंग नहीं रोकी जाएगी. वहीँ देश भर के छात्र लगातार RENEET के नारे लगा रहे हैं. आकाश जैसे लाखों बच्चों की सीट चुराने का NTA पर सवाल उठ रहा है.