Vindhya First

Anuppur News: कोतमा में खनिज निरीक्षक पर अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर थाने में धरने पर बैठे कांग्रेस नेता

मध्य प्रदेश के Anuppur जिले के कोतमा में Mineral inspector की शिकायत पर कांग्रेस नेताओं के साथ ही और लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है. इसके विरोध में युवा कांग्रेस तथा NSUI के कार्यकर्ताओं के ने कोतमा थाने में धरने पर बैठकर खनिज निरीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की जा रही है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी धरने पर बैठकर खनिज निरीक्षक इशा वर्मा के ऊपर अपराध दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. धरने पर बैठे लोगों का आरोप है कि खनिज निरीक्षक रेत खदान की जांच करने के लिए गई थी. जहां क्षेत्र में रेत ठेकेदार के द्वारा अवैध उत्खनन की शिकायत करने के लिए वह मौके पर पहुंचे. जहां खनिज निरीक्षक ने अभद्रता से बात किया. इसके साथ ही कई कार्यकर्ताओं को जातिगत गाली गलौज किए जाने के भी आरोप लगा रहे हैं.

धरने पर बैठे श्याम और गुड्डू चौहान ने बताया कि Mineral inspector ईशा वर्मा ने बड़े ही गलत तरीके से उनसे बात किया साथ ही धमकाया भी है. जिसके चलते भाजपा के पूर्व पार्षद आदित्यसोनी, NSUI के रफी अहमद, विवेक राज साकेत तथा जीवन लाल चौधरी ने कोतमा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. जिस पर खनिज निरीक्षक के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की गई. यदि पुलिस खनिज निरीक्षक के विरुद्ध अपराध दर्ज नहीं करेगी तो यह आंदोलन जारी रहेगा.