Vindhya First

Search

भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी और एलन मस्क को ट्रंप कैबिनेट में जगह, जानिए क्यों हैं चर्चा में?

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही अपनी सरकार के अहम पदों पर नियुक्तियां शुरू कर दी हैं और इसी के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स, टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क और भारतीय मूल के अमेरिकी उद्योगपति विवेक रामास्वामी को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशियंसी (DoGE) का प्रमुख बनाया है.

अमेरिका में चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) लगातार सुर्ख़ियों में हैं. इस जीत के साथ ट्रंप अब नई कैबिनेट (Trump cabinet) की तैयारी में हैं. खास बात यह है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही अपनी सरकार के अहम पदों पर नियुक्तियां भी शुरू कर दी हैं. ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी उद्योगपति विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy), एक्स, टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) और फॉक्स न्यूज के एंकर पीट हेगसेथ को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशियंसी (DoGE) का प्रमुख बनाया है. इसके बाद से ही ट्रंप की कैबिनेट में शामिल भारतीय मूल के अरबपति विवेक रामास्वामी लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. आज के इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि भारतीय मूल के अमेरिकी उद्योगपति विवेक रामास्वामी कौन हैं.

विवेक रामास्वामी भारतीय मूल के अमेरिकी राजनेता और बायोटेक उद्यमी हैं. इनका पूरा नाम विवेक गणपति रामास्वामी है. वह बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी “Roivant Sciences” के फाउंडर और executive president हैं. इसके साथ ही वह एक लेखक भी हैं. 9 अगस्त 1985 को दक्षिण पश्चिम ओहियो के सिनसिनाटी में जन्मे विवेक रामास्वामी भारतीय मूल से हैं. उनके पेरेंट्स वी.जी. रामास्वामी और गीता रामास्वामी केरल के तमिल भाषी ब्राह्मण हैं. भारत में जन्में उनके माता-पिता केरल के पलक्कड़ जिले से आकर ओहियो में बस गए और यहीं से उनकी पढ़ाई भी हुई. विवेक रामास्वामी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सिनसिनाटी के सेंट जेवियर हाईस्कूल से पूरी की है. इसके बाद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से बायोलॉजी में बैचलर की डिग्री हासिल की. विवेक रामास्वामी ने येल लॉ स्कूल से कानून की पढ़ाई पूरी की.

सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं विवेक रामास्वामी
फार्मास्युटिकल कंपनी Roivant Sciences की स्थापना करने वाले विवेक रामास्वामी का नाम अमेरिका के सफल बैजनेसमैन में गिना जाता है. उनका नाम अमेरिका में 40 साल की उम्र से कम के सबसे अमीर लोगों में भी शामिल है. बता दें की 2024 में अमेरिका चुनाव के लिए रामास्वामी, रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए शामिल भी हुए थे, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का खुले तौर पर समर्थन किया और उनकी कैबिनेट में शामिल होने के लिए राजी हो गए.

विवेक रामास्वामी का परिवार
विवेक रामास्वामी के पिता केरल के एक स्थानीय कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद ओहियो के इवेंडेल में जनरल इलेक्ट्रिक प्लांट में काम करने चले गए. वहीं, मैसूर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन कर चुकीं उनकी मां एक मनोचिकित्सक थीं. विवेक की पत्नी का नाम अपूर्वा तिवारी रामास्वामी हैं. फिलहाल वह ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी वेक्सनर मेडिकल सेंटर में असिस्टेंट प्रोफेसर और सर्जन हैं. विवेक और अपूर्वा रामास्वामी के दो बेटे कार्तिक और अर्जुन हैं.

विवेक रामास्वामी का राजनीतिक करियर
विवेक रामास्वामी का राजनीतिक करियर वर्ष 2022 में ओहियो अमेरिकी सीनेट के लिए चुनाव लड़ने के विचार से शुरू हुआ. बाद में उन्होंने वर्ष 2024 के चुनाव में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ने की संभावना का उल्लेख 2023 की एक रिपोर्ट में किया था. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत ‘निक्की हेली’ के रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की प्राथमिक दौड़ में प्रवेश के बाद वह दूसरे गैर भारतीय-अमेरिकी हैं. रामास्वामी ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते समय योग्यता वापस लाने और चीन पर निर्भरता समाप्त करने का संकल्प लिया था. वह चीन को कम्युनिस्टों द्वारा शासित देश अमेरिका के लिए सबसे बड़ा भारी खतरा मानते हैं. रामास्वामी अमेरिकी राष्ट्रवाद को पुनर्जीवित करने की धारणा से सहमत हैं.

विवेक रामास्वामी का कारोबार
विवेक ने हावर्ड से ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद अपना पहला बिजनेस शुरू किया. हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने उसे बेच दिया. साल 2014 में विवेक ने बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी ‘रोइवेंट साइंसेज’ की स्थापना की. वर्तमान में ‘रोइवेंट साइंसेज’ की मार्केट वैल्यू 6.3 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है. इसके अलावा विवेक को लिखने का भी काफी शौक रहा है. साल 2021 में उन्होंने अपनी बुक “वोक इंक: इनसाइड कॉरपोरेशन अमेरिकाज सोशल जस्टिस स्कैम” लिखी. इसके कुछ ही समय बाद उन्होंने रोइवेंट साइंसेज कंपनी से इस्तीफा दे दिया.रोइवेंट के अलावा रामास्वामी ‘स्ट्राइव एऐसेंट मैनेजमेंट’ के भी फाउंडर हैं. इसे पीटर थिएल, बिल एकरमैन और जेडी वेंस जैसे वीसी फंड देती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवेक की कुल संपत्ति करीब 950 मिलियन डॉलर है. यह भारतीय करेंसी के हिसाब से 7 हजार 484 करोड़ रुपये है. साल 2015 में विवेक फोर्ब्स मैगज़ीन के कवर पेज पर दिखाई दिए थे.

भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी के बारे में जानने के लिए देखिए ये वीडियो।।