मध्य प्रदेश के रीवा में बीते दिनों एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. रीवा शहर के पीटीएस चौराहे के पास शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय संस्कृति कन्या छात्रावास में एक ट्रेनी नर्स सरोज परते (22) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. यह घटना तीन दिन तक दबी रही, क्योंकि छात्रावास प्रबंधन को युवती के हॉस्टल में मौजूद होने की जानकारी तक नहीं थी.
होली की छुट्टी पर घर नहीं पहुंची सरोज
मिली जानकारी के मुताबिक सरोज परते होली की छुट्टियों पर घर जाने वाली थी, लेकिन होली बीत गई और वह घर नहीं पहुंची. जिससे चिंतित होकर पिता विमल लाल परते बेटी की तलाश में सोमवार को रीवा छात्रावास पहुंचे. हॉस्टल पहुंचने के बाद वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. जब सरोज के पिता उनके रूम में पहुंचे तो बेटी का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. जब पिता ने हॉस्टल प्रशासन से सरोज के बारे में पूछा तो वो कह रहे कि तीन दिन तक उन्हे इस घटना की भनक तक नहीं लगी थी.
हॉस्टल प्रबंधन पर पिता ने लगाए गंभीर आरोप
इस पूरे मामले में सरोज के पिता ने हॉस्टल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सरोज के पिता ने आरोप लगाया कि उन्होंने छात्रावास अधीक्षक और वार्डन से कई बार बेटी के बारे में पूछा था, लेकिन उन्हें गुमराह किया गया. उनका कहना है कि इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए क्योंकि उनकी बेटी की मौत संदिग्ध लग रही है. वहीं एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन जांच जारी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.