Vindhya First

रीवा: युवा अधिवक्ता पार्थ सिंह ने खुद को मारी गोली, पुलिस कर रही मामले की जांच

विंध्य क्षेत्र के जाने माने कानूनविद घनश्याम सिंह के पोते पार्थ सिंह ने अपने आवास में खुद की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर ली. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. पार्थ रीवा जिले के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइंस में रहते थे. पार्थ के करीबी बताते हैं कि वह एक मेहनती और समर्पित व्यक्ति थे, लेकिन न जाने क्यों उन्होंने ऐसा कदम उठाया. पार्थ के इस कदम से न सिर्फ उनके परिजन आहत हुए हैं, बल्कि समूचे विंध्य क्षेत्र स्तब्ध है.

पार्थ के परिजनों का बयान
पार्थ के परिजन बताते हैं कि वह बाकि दिनों की तरह ही कल रात में भी घर आए, और अपने कमरे में चले गए. लेकिन देर रात पार्थ के कमरे से गन शॉट की आवाज सुनाई दी तभी उनके पिता कंचू सिंह और दादा घनश्याम सिंह पार्थ के कमरे में पहुंचे, जहां पार्थ का लहूलुहान शरीर पड़ा था. आनन-फानन में परिजनों द्वारा पार्थ को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें को मृत करार दिया. मिली जानकारी मुताबिक घनश्याम सिंह के दो नाती थे, जिनमें से एक हर्ष सिंह की कुछ वर्षों के कारण सिरमौर चौराहे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं दूसरे नाती पार्थ सिंह ने खुद को गोली मारकर अपनी कहानी ही खत्म कर दी.

पुलिस कर रही मामले की जांच
अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है, लेकिन पार्थ ने यह कदम किन कारणों से उठाया यह अभी तक किसी को नहीं पता है. घटना के बाद अमहिया पुलिस मौके पर पहुंचकर वेपन सहित कारतूस का कवर बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि पार्थ के मोबाइल फोन और अन्य सामग्रियों को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस अधीक्षक रीवा ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है और जल्द ही इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जाएगा.