18 अप्रैल 2025 – मध्य प्रदेश के मैहर जिले के अमरपाटन जनपद पंचायत में प्रशासनिक तकरार एक बड़े विवाद में तब्दील हो गई है. जनपद पंचायत अध्यक्ष माया पांडे को जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी यानि (सीईओ) ओपी अस्थाना द्वारा कथित रूप से फोन पर धमकी देने का मामला बीती रात सामने आया है. इस घटना का ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है. यह मामला न केवल एक महिला जनप्रतिनिधि की गरिमा से जुड़ा है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि प्रशासनिक पदों पर बैठे अधिकारी किस हद तक व्यक्तिगत और राजनीतिक स्तर पर जाकर संवाद करते हैं.
ऑडियो क्लिप में धमकी देने के गंभीर आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक, 16 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे सीईओ ओपी अस्थाना ने जनपद अध्यक्ष माया पांडे को फोन किया. बातचीत के दौरान वे किसी शिकायत का हवाला देते हुए माया पांडे से उनके पति को समझाने की बात कह रहे हैं. ऑडियो में अस्थाना की आवाज में यह कथन सुनाई देता है. गोली कहीं भी चल सकती है. टिकुरिया टोला में भी और जनपद में भी. कौन चलाएगा ये मैं नहीं जानता, लेकिन गोली चल सकती है. जब अध्यक्ष माया पांडे ने इस बात पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह धमकी है, तो अस्थाना ने कथित रूप से जवाब दिया कि “मैं अगर अपने रास्ते पर लौट आया तो कुछ भी हो सकता है.”
यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में महिला अपराधों पर महिला कांग्रेस का मोर्चा, रीवा में सौंपा गया ज्ञापन!
अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस एक्शन में
इस घटना के बाद अध्यक्ष माया पांडे ने गुरुवार को अमरपाटन थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और शुक्रवार दोपहर को सीईओ ओपी अस्थाना को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले पुलिस अस्थाना के सतना स्थित विराट नगर आवास पहुंची, लेकिन वे वहां नहीं मिले. बाद में मुखबिर से सूचना मिली कि अस्थाना एक काली गाड़ी में पन्ना जिले के देवराज नगर की ओर जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से ट्रेस कर पकड़ा.
राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल
वहीं अब इस मामले ने स्थानीय राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. जनपद अध्यक्ष का यह आरोप प्रशासनिक पदाधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहा है. क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.
आगे की कार्रवाई
अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा. वहीं, सीईओ अस्थाना की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.