Vindhya First

पहलगाम आतंकी हमला: 26 की मौत, पर्यटकों को बनाया निशाना! पीएम मोदी, राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला समेत नेताओं ने की कड़ी निंदा

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पहलगाम की बैसारन घाटी में ये चरमपंथी हमला ऐसे समय में हुआ है, जब घाटी में टूरिस्ट सीजन पीक पर है. पहलगाम पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है. अपने हरे-भरे घास के मैदानों और झीलों की वजह से हर साल यहां काफी पर्यटक आते हैं. हमला पहलगाम से लगभग पांच किलोमीटर दूर हुआ है. मंगलवार को हुए इस आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. बताया जा रहा है कि शुरुआत में एक मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में यह संख्या बढ़कर 26 हो गई, जिनमें 2 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. वहीं 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

हमले की बर्बरता: नाम नहीं बताया तो सिर में गोली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजकर 45 मिनट में आतंकियों ने एक टूरिस्ट से उसका नाम पूछा और नाम नहीं बताने पर उसके सिर में गोली मार दी. इसके बाद आतंकियों ने भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और फरार हो गए. यह हमला अत्यंत योजनाबद्ध और निर्मम था.

गृह मंत्री अमित शाह ने लिए हालात का जायज़ा
इस घटना की सूचना मिलते ही गृह मंत्री अमित शाह तुरंत हरकत में आए और BSF के विशेष हेलिकॉप्टर से श्रीनगर पहुंचे. श्रीनगर स्थित राजभवन में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, IB चीफ, गृह सचिव और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. बैठक में हमले की रणनीति, खुफिया विफलता और अगली कार्रवाई पर चर्चा की गई.

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया गहरा शोक
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ” इस जघन्य घटना के पीछे जो लोग हैं उन्हें कड़ी सजा मिलेगी. उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.” सरकारी सूत्रों के मुताबिक पहलगाम हमले के कारण पीएम मोदी मंगलवार की रात उन्होंने रात्रिभोज में भी हिस्सा नहीं लिया और अपनी यात्रा को बीच में ही समाप्त करके जेद्दा से भारत लौट आए. बुधवार की सुबह सीसीएस की बैठक में हिस्सा लिए.

सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताई पीड़ा
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, ”मैं बिल्कुल स्तब्ध हूं. आगंतुकों पर ये हमला एक घिनौना काम है. हताहतों की संख्या का अभी पता किया जा रहा है. इस वक़्त मैं इसके ब्योरे में नहीं जा रहा हूं. स्थिति स्पष्ट होते ही आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी. कहने की ज़रूरत नहीं है कि हाल के दिनों में नागरिकों पर जो हमले हुए उनमें ये सबसे बड़ा हमला है.”

महबूबा मुफ़्ती और विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया
जबकि पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने इस हमले की निंदा करते हुए एक्स पर लिखा, ”मैं पहलगाम में इस कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करती हूं. इस तरह की हिंसा कतई मंजूर नहीं है. ऐतिहासिक तौर पर कश्मीर पर्यटकों का गर्मजोशी से स्वागत करता है. इसलिए हमले की दुर्लभ घटना बेहद चिंतनीय हैं.”

राहुल गांधी ने की इस घटना कड़ी निंदा
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस घटना की निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है.”

मृतकों को जम्मू-कश्मीर सरकार दे रही है अनुग्रह राशि
जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि घोषित की है. मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपये और मामूली चोटिलों को 1-1 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे. साथ ही, सरकार ने सभी घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने और उन्हें उनके घर तक सुरक्षित वापस ले जाने की व्यवस्था भी की है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस दौरान शोक व्यक्त करते हुए हमले की कड़ी निंदा की है.