Vindhya First

रिक्शा और सपने: रामगोपाल कोरी और बिशाले की ज़िंदगी की सवारी

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के 60 वर्षीय रामगोपाल कोरी इस तपती धूप में रीवा शहर की सड़कों पर रिक्शा चलाते हैं. रीवा की सड़कों पर, 60 वर्षीय रामगोपाल कोरी का रिक्शा न सिर्फ यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाता है, बल्कि उनके परिवार के सपनों को भी संभाले हुए है. रामगोपाल गांव से निकलकर, 40 साल पहले बड़े सपनों के साथ रीवा का रुख किया था. आज, वो रिक्शा खींचकर अपने बूढ़े माता-पिता, पत्नी, और पोते-पोतियों की ज़िम्मेदारी हंसकर निभा रहे हैं. हर सुबह, सूरज उगने से पहले वे सड़कों पर उतरते हैं. गर्मी, बारिश, और सर्दी में भी उनकी मेहनत नहीं रुकती. वो कहते हैं कि “मेरे पोते पढ़-लिखकर कुछ बनें, यही मेरा सपना है,” इतना ही नहीं वो आगे कहते हैं कि  उनकी कमाई परिवार की ज़रूरतों को पूरा करती है, और उनकी मुस्कान हर यात्री को सुकून देती है. 

यह भी पढ़े-रीवा का हीरो: 34 बार ब्लड डोनेट कर समाज को दी नई जिंदगी

ठीक इन्हीं की तरह दूसरे रिक्शा चालक बिशाले हैं, जिनकी उम्र 65 वर्ष है.  बिशाले की कहानी भी रामगोपाल से कम प्रेरक नहीं है. अपने गांव से निकलकर, बिशाले ने मेहनत और लगन से अपने परिवार का सहारा बनने का बीड़ा उठाया. रीवा, जो जलप्रपातों की नगरी के नाम से दुनिया भर में जाना जाता है, वहां की कठिन ज़िंदगी में बिशाले ने हार नहीं मानी. चाहे वह छोटा-मोटा काम हो या परिवार की ज़िम्मेदारी, बिशाले ने हर चुनौती को आत्म-सम्मान के साथ स्वीकार किया. उनकी कहानी रीवा के उन असंख्य मेहनतकश लोगों की तरह है, जो सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने पालते हैं. 

हालांकि आजकल के आधुनिक दौर में इन दोनों को अपने इस धंधे से कई बार खाली हाथ ही वापस घर लौटना पड़ता है. इन दोनों का कहना है जब से शहर की सड़कों में ऑटो और ई-रिक्शा आ गए, तब से हमें बिल्कुल भी सवारी नहीं मिलते हैं.  कई बार दो हमें दिन-दिनभर एक भी सवारी नसीब नहीं होते हैं. लेकिन इसके बावजूद ये दोनों हार नहीं मान रहे हैं. 

यह भी पढ़े-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने घेरा APSU परीक्षा नियंत्रक कार्यालय, छात्राओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़!


रामगोपाल और बिशाले की कहानी सिर्फ दो लोगों की नहीं, बल्कि हर उस इंसान की है जो विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारता. रीवा की सड़कों पर, ये दोनों न सिर्फ अपनी ज़िंदगी की गाड़ी खींच रहे हैं, बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं. 


https://www.youtube.com/watch?v=Wj8CtixBoY4