Vindhya First

मुख्यमंत्री मोहन यादव रीवा दौरा: पोस्टरों से गायब उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला की तस्वीर

मुख्यमंत्री मोहन यादव रीवा दौरा: पोस्टरों से गायब उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला की तस्वीर

मुख्यमंत्री मोहन यादव रीवा दौरा: पोस्टरों से गायब उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला की तस्वीर

मुख्यमंत्री मोहन यादव रीवा दौरा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. उन्होंने चाकघाट मंडी प्रांगण में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और क्षेत्र को 162 करोड़ 31 लाख रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी.

पांच निर्माण कार्यों का शिलान्यास

समारोह में मुख्यमंत्री ने कुल 5 प्रमुख निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. इनमें 124 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से औद्योगिक क्षेत्र विकास निगम द्वारा बनाए जा रहे कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र को शामिल किया गया.

इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा 1.6 किलोमीटर लंबे पहुंच मार्ग और ग्राम कठौती मझगवां से चौहान बस्ती तक 3.5 किलोमीटर सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 5 करोड़ 40 लाख रुपए है.

टमस नदी पर बनेगा नया पुल

जनसभा में मुख्यमंत्री ने ग्राम चिल्ला से त्योंथर मार्ग को जोड़ने वाले टमस नदी के मीर बहरी घाट पर पुल निर्माण की आधारशिला रखी. इस पुल पर 28 करोड़ 96 लाख रुपए की लागत आएगी.

इसके अतिरिक्त ग्राम मझगवां डीही से लठिया तालाब तक 3.8 किलोमीटर लंबे पहुंच मार्ग का शिलान्यास भी किया गया, जिसकी लागत 3 करोड़ 45 लाख रुपए है.

निवेश को लेकर उद्यमियों से चर्चा

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान रीवा और त्योंथर क्षेत्र में निवेश करने वाले उद्यमियों से बातचीत की. इस चर्चा का उद्देश्य औद्योगिक विकास को गति देना और युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर पैदा करना था.

पोस्टरों से गायब बड़ी हस्तियां

रीवा की राजनीति में हलचल उस समय बढ़ गई जब मुख्यमंत्री के दौरे पर लगाए गए पोस्टर और बैनर से जिले के प्रमुख नेताओं की तस्वीरें नदारद रहीं. इनमें रीवा सांसद, जिला अध्यक्ष और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला की तस्वीर शामिल नहीं थी.

स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर किन कारणों से जिले के कद्दावर नेताओं को प्रचार सामग्री से दूर रखा गया. राजनीतिक जानकार इसे भाजपा की आंतरिक गुटबाजी और स्थानीय स्तर पर खींचतान से जोड़कर देख रहे हैं.

माहौल में बढ़ी सियासी सरगर्मी

सामान्यत: भाजपा के किसी बड़े कार्यक्रम में मुख्यमंत्री या केंद्रीय नेतृत्व के साथ सांसद, विधायक और संगठन के नेताओं की तस्वीरें प्रमुखता से दिखाई जाती हैं. लेकिन इस बार की स्थिति ने सियासी सरगर्मी को और तेज कर दिया है.

फिलहाल पार्टी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भाजपा की आंतरिक राजनीति में यह मामला और तूल पकड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: रीवा: विंध्य के सफ़ेद शेर स्व. श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा का भव्य अनावरण, उमड़ा जनसैलाब 

रिपोर्ट – हीरो पत्रकार (रीवा)