Vindhya First

Anuppur News: गैर जिम्मेदाराना रवैए से परेशान युवक ने उठाया आत्मघाती कदम, आखिर क्या है पूरा मामला?

मध्यप्रदेश के Anuppur जिले के कोतमा नगर में गुरुवार को एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां जमीन पर अवैध कब्जे की लगातार कई साल से शिकायत के बावजूद कार्यवाही न होने से परेशान व्यक्ति ने खुद को घर के अंदर 16 घंटे तक कैद कर लिया. परिजनों ने काफी देर तक दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और राजस्व अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर ही राजस्व अधिकारियों के द्वारा जाकर भूमि का सीमांकन शुरू किया साथ ही जल्द से जल्द कार्यवाही करने का भी आश्वासन दिया. 

नगर के वार्ड क्रमांक 4 में रहने वाली बुजुर्ग विधवा महिला अन्नूबाई चक्रधारी 55 साल की ज़मीन को एक पंप संचालक के द्वारा कब्जा करने एवं फर्जी तरमीम कराने का आरोप लगाया गया है.

फरियादी अन्नुबाई औऱ उसके पुत्रों ने पिछले 8 सालों से न्याय की गुहार के लिए कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार के पास कई बार मांग लेकर गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इस प्रकार प्रशासन के उदासीनता रवैया से परेशान होकर रामचरण चक्रधारी ने अपने आप को घर के एक कमरे में खुद को बंद कर लिया.

वार्ड क्रमांक 4 हाईवे रोड चौराहा पहुंचे तहसीलदार ईश्वर प्रधान के निर्देशन में राजस्व कर्मचारियों ने मौके पर ही जमीन की नाम जोख कराई गई और प्रतिवेदन के बाद जल्द ही निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही का भरोसा दिलाया. 8 वर्ष से पीड़ित परिवार जिस कार्यवाही की मांग को लेकर कार्यालय की ठोकर खा रहा था तब तक उसकी नहीं सुनी गई, और जैसे ही उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मन बनाया तो सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए.