Vindhya First

Anuppur news: अतिक्रमण हटाने पर बवाल, अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच हुई जमकर धक्का मुक्की

मध्य प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ Administration की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में Anuppur जिले के जैतहरी जनपद में Encroachment हटाने की कार्रवाई की गई. इस मामले में पुलिस बल को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी. मकान तोड़ने से नाराज ग्रामीणों ने अधिकारियों के साथ धक्का मुक्की तक दी.  

मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला Anuppur जिले के ग्राम पंचायत चोलना स्थित हाट बाजार का बताया जा रहा है. जहां भूमि पर अतिक्रमण किए जाने के संबंध में ग्राम पंचायत सरपंच जानकी सिंह ने Tehsildar कार्यालय जैतहरी में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद मामले पर नायब तहसीलदार और राजस्व अमला अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंचे. जहां सरकारी भूमि पर बनाए गए 6 दुकान और मकानों को तोड़ने की कार्यवाही रविवार को की गई. इस दौरान अतिक्रमण हटाने गए नायब तहसीलदार धनीराम ठाकुर से अतिक्रमकारियों ने अभद्र व्यवहार के साथ-साथ झुमाझपटी भी की. 

अतिक्रमण हटाते वक्त पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल न होने के कारण Administration अमले पर ग्रमीण हावी हो गए. ग्रामीणों का आरोप था कि जिस जगह पर अतिक्रमण हटाने की जानकारी उन्हें दी गई थी वहां अतिक्रमण नहीं हटाया गया बल्कि दूसरे जगह पर यह कार्यवाही की जा रही है. मकान व दुकान तोड़ने के लिए जैतहरी थाने के 10 पुलिस कर्मी मौके पर गए हुए थे. जबकि ग्रामीणों की संख्या सैकड़ो में थी. जिस वजह से आक्रोशित ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार से ही धक्का मुक्की कर दी. इसके बाद पुलिस के द्वारा धक्का मुक्की करने वाले ग्रामीणों को पकड़ा गया.