डॉ. मोहन यादव ने आज मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली हैं. इसके साथ ही, भाजपा के दो विधायक जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिए हैं, यह मप्र के राजनीतिक इतिहास में पहली बार हो रहा है. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी सहित अनेक चर्चित नेता मौजूद रहे.
आज के समारोह में किसी मंत्री ने शपथ नहीं लिया है क्योंकि यह निर्णय अभी होना बाकी है, भाजपा के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, पार्टी के दिग्गजों में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, रीति पाठक के बारे में बाद में निर्णय किया जाने की उम्मीद है, इसी लिए इन्हें मंत्री पद की शपथ दिलवाने का निर्णय अगले कैबिनेट विस्तार में हो सकता है.
मप्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नए चेहरों को सरकार में शामिल करने के साथ, मंत्रिमंडल में और भी चौंकाने वाले नामों की संभावना है. इस बार जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों के साथ-साथ, महिला विधायकों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. चर्चा यह भी है कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद मंत्रियों की सूची जल्दी ही जारी की जा सकती है.
मप्र में नई सरकार के बनने के साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी कैबिनेट में कौन-कौन से सहयोगीयों को शामिल करते हैं. क्योंकि मंत्रियों का चयन और उनके विभागों की जिम्मेदारियों का वितरण आगे के राजनीतिक माहौल को गति देगा.
ऐसे में विंध्य क्षेत्र को कितना महत्व मिलेगा रीवा,सीधी,सतना,सिंगरौली,उमरिया,अनूपपुर,शहडोल से कितने विधायक मंत्री बनेंगे, यह कयास सभी लगा रहे हैं. इन्ही कयासों पर बेहतर जानकारी एकत्रित करने के लिए तथा विंध्य के प्रतिनिधित्व का अंदाजा लगाने के लिए अपनापंचे कार्यक्रम में चर्चा की गई है. इस चर्चा में शामिल रहे धानेन्द्र भदौरिया पूरा विवरण जानने के लिए वीडियो जरूर देखें अपने प्रश्न एवं सुझाव कमेंट बॉक्स पर जरूर बताएं.