Vindhya First

VIFF: विंध्य इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में 23 देशों की फिल्मों की स्क्रीनिंग, अब आदिवासी गांवों का लोक रंग देखेंगे मेहमान

मध्य प्रदेश (MP) के सीधी (Sidhi) जिले में विंध्य अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (Vindhya International Film Festival) का आयोजन 7 से 10 जनवरी तक किया जा रहा है. फिल्म फेस्टिवल में 23 देशों की फिल्मों की स्क्रीनिंग (film Screening) की गई. फेस्टिवल के आखिरी दिन यानी 10 जनवरी को देश विदेश से आए मेहमानों को आदिवासी गांवों का लोक रंग दिखाने के लिए ले जाया जाएगा. इसमें अनारकली ऑफ आरा के निर्देशक अविनाश दास जैसे दिग्गज भी शामिल हैं. बता दें कि इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में 23 देशों से 242 फिल्मों ने एंट्री की थी. सभी फिल्मों की स्क्रीनिंग के बाद अलग-अलग कैटगरी में पुरस्कार के लिए 10 फीचर फिल्मों और 30 शॉर्ट फिल्मों का चयन हुआ है. इसमें मध्य प्रदेश के फिल्ममेकर्स की 6 फिल्मों और 6 ट्राइबल फिल्मों को भी पुरस्कार दिया जाना है.

बता दें कि इस साल भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, बांग्लादेश, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, चीन, कोलंबिया, फ़िनलैंड, जर्मनी, इटली, मलावी, मेक्सिको, नॉर्वे, पेरू, पुर्तगाल, सर्बिया, स्पेन, स्वीडन और यूक्रेन की फिल्मों ने विंध्य अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया था. फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन हैदराबाद में हुए हिंदू नरसंहार की सच्ची घटना पर आधारित निर्देशक यता सत्यनारायण की फिल्म ‘रजाकार’ दिखाई गई.

ये भी पढ़ें – Ken Betwa मिलकर बुझाएंगी बुंदेलखंड की प्यास, अटल जी के सपने को साकार कर रही मोदी सरकार, जानें परियोजना की खास बातें

फिल्म फेस्टिवल में दिग्गजों का जमावड़ा
फिल्म फेस्टिवल में वरिष्ठ पत्रकार गिरिजा शंकर, हिंदी की प्रख्यात लेखिका गीताश्री, फिल्म निर्देशिका देवयानी अनंत के साथ अनारकली ऑफ आरा, शी, रात बाकी है जैसी फिल्मों और वेब सीरीज के निर्देशक अविनाश दास भी शामिल हैं. वहीं विदेशी मेहमानों में इटली से क्रिस्टियानों एसपोसितों, सिमोना पासक्यूएल, स्वीडन से एना भोलमार्क जैसे फिल्मकार शामिल हैं. इनके अलावा कोलकाता से राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार प्राप्त निर्देशक सोमनाथ मंडल, अबंती सिन्हा, चेन्नई से बी सुरेश कुमार सहित भारत के विभिन्न राज्यों से फिल्मकार अपनी फिल्मों के साथ फेस्टिवल में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें – Panna में सुबह होते ही किस्मत आजमाने निकल पड़ते हैं लोग, जानिए हीरा से करोड़पति बनने की कहानी

आदिवासी गांवों को देखेंगे मेहमान
विंध्य अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन 10 जनवरी को देश-विदेश से आए सभी मेहमानों को सीधी जिले के आदिवासी क्षेत्रों में भ्रमण कराया जाएगा. इसके साथ ही मेहमानों के लिए इन गांवों में लोक नृत्य, लोक वाद्यों, लोक गीतों के साथ-साथ स्थानीय खानपान का लुत्फ उठाने के लिए प्रबंध किया गया है.

विंध्य अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के बारे में पूरी जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो।।।

Vindhya International Film Festival, film Screening, Sidhi news, Madhya Pradesh news, Film Festival in Sidhi, VIFF,