मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में चुनावी उममीदवार जनता को लुभाने की कोशिश में एकबार फिर जुट गए हैं. विंध्य की कई सीटों पर लोगों की नजरें बनी हुई हैं, ऐसी ही एक सीट है चुरहट. जिस सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था वहां से 2018 में बीजेपी के शरदेंदु तिवारी ने जीत हासिल की थी.
चुरहट की जनता ने शरदेंदु तिवारी के काम को कितना पसंद किया और विधायक के वादों से इतर क्षेत्र में वाकई विकास हुआ या नहीं ये जानने के लिए विंध्य फर्स्ट की टीम ने रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है.
शरदेंदु तिवारी 2008 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में पहली बार चुरहट सीट से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार बनकर मैदान में उतरे लेकिन कांग्रेस के अजय सिंह (राहुल भईया) से चुनाव हार गए. 2013 में शरदेंदु भाजपा में शामिल हो गए और एकबार फिर मैदान में उतरे लेकिन इसबार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2018 में शरदेंदु को जनता ने 20,000 मतों से जीताकर विधायक बनाया.
2018 की ADR की रिपोर्ट के मुताबिक शरदेंदु 50 वर्ष के हैं. इनकी शैक्षणिक योग्यता- स्नातक, एल.एल.बी. है. इनकी आय का स्रोत कृषि और व्यापार है. विधायक की घोषित सम्पत्ति- 2 करोड़ 85 लाख से अधिक है. विधायक पर पर अब तक कोई क्रिमिनल केस दर्ज नही है.
पीआरएस की रिपोर्ट के मुताबिक विधायक निधि से क्षेत्र में खर्च शून्य है. 2018 से 2023 के कार्यकाल में शरदेंदु तिवारी ने विधानसभा में 120 सवाल उठाए हैं. पिछला चुनाव सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार जैसे कई मुद्दों पर लड़ा गया था.
जनता की शिकायत
चुरहट के लोगों का कहना है कि हम अभी भी मूलभूत सुवधाओं की आस में बैठे हैं. स्वास्थ्य सुविधाएं ऐसी हैं कि विधायक को अपने रिश्तेदारों का एकबार जरूर यहां इलाज करवाना चाहिए. विकास के नाम पर पांच सालों में केवल सड़क बनवाई गई है. रोजगार और शिक्षा को लेकर भी जनता के बीच आक्रोश नजर आया.
विधायक का जवाब
चुरहट विधानसभा में रोजगार के सवाल पर विधायक का कहना है कि, उन्होंने अपने क्षेत्र में युवाओं के लिए नई तकनीकियों का सृजन किया जा रहा है. साथ ही शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए मेडिकल कॉलेज, टेक्निकल कॉलेज लाए जा रहे हैं. क्षेत्र में स्वास्थ्य की सुविधा जन-जन तक पहुंचाने के लिए अस्पताल खोले गए हैं. विधायक के मुताबिक विधायक निधि से दो हज़ार गुना कार्य किया गया है.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड देखने के लिए वीडियो पर ज़रूर क्लिक करें