Vindhya First

शहडोल: रेत माफिया का हमला, नायब तहसीलदार की गाड़ी पर ट्रैक्टर

शहडोल: रेत माफिया का हमला, नायब तहसीलदार की गाड़ी पर ट्रैक्टर

शहडोल: रेत माफिया का हमला, नायब तहसीलदार की गाड़ी पर ट्रैक्टर

शहडोल: शहडोल जिले में रेत टेंडर खत्म होते ही रेत माफिया सक्रिय हो गए हैं. ब्यौहारी में नायब तहसीलदार पर ट्रैक्टर चढ़ाकर जानलेवा हमला, पुलिस ने माफियाओं पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में रेत टेंडर कंपनी का ठेका समाप्त होने के बाद अवैध रेत खनन और परिवहन का खेल एक बार फिर तेज हो गया है. खासतौर पर ब्यौहारी और देवलौंद थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे सीधे सरकारी अधिकारियों पर जानलेवा हमले करने से भी नहीं हिचक रहे. ताजा मामला ब्यौहारी तहसील से सामने आया है, जहां अवैध रेत खनन रोकने गए नायब तहसीलदार पर रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की.

अवैध रेत परिवहन रोकने गई टीम पर हमला

जानकारी के अनुसार, ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खरपा तिराहे के पास जंगल से अवैध रूप से रेत का खनन कर उसका परिवहन किया जा रहा था. इसी दौरान नायब तहसीलदार शनि द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया. प्रशासन की इस कार्रवाई से नाराज रेत माफिया बेकाबू हो गए और उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए नायब तहसीलदार के वाहन को ट्रैक्टर से टक्कर मार दी.

सरकारी वाहन को मारी ठोकर, माफिया फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर चालक ने जानबूझकर सरकारी बुलेरो वाहन को ठोकर मारी और मौके से फरार हो गया. जब नायब तहसीलदार शनि द्विवेदी एवं उनकी टीम ने ट्रैक्टर का पीछा किया, तो रास्ते में ही चालक ने चलते ट्रैक्टर से रेत को सड़क पर गिरा दिया, ताकि सरकारी वाहन आगे पीछा न कर सके.

धमकी और गाली-गलौज का आरोप

मामला यहीं नहीं रुका. कुछ देर बाद ट्रैक्टर मालिक का पुत्र बाइक से मौके पर पहुंचा और नायब तहसीलदार से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इस पूरी घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और प्रशासनिक अमले की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

नायब तहसीलदार की शिकायत पर केस दर्ज

घटना के बाद नायब तहसीलदार शनि द्विवेदी ने ब्यौहारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया गया कि खरपा तिराहे के पास जंगल से एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया, जिसमें अवैध रूप से रेत लोड थी. ट्रैक्टर का पंजीयन नंबर MP 18 ZG 4011 बताया गया है.

शिकायत के अनुसार, जब वाहन को रोकने की कोशिश की गई तो माफियाओं ने सरकारी वाहन को ठोकर मारकर फरार होने का प्रयास किया और पीछा करने पर मारपीट एवं जान से खत्म करने की धमकी दी.

किन पर दर्ज हुआ मामला

पुलिस ने नायब तहसीलदार की शिकायत पर कामता बैस और अमरदीप बैस उर्फ झब्बू, दोनों निवासी ग्राम सरवाही खुर्द, थाना ब्यौहारी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 6 ट्रैक्टर जब्त

घटना की जानकारी मिलते ही शहडोल पुलिस हरकत में आ गई. जिले के अलग-अलग स्थानों पर अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 ट्रैक्टर जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि रेत माफिया के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा.

पहले भी हो चुकी हैं जानलेवा घटनाएं

यह कोई पहली घटना नहीं है. कुछ वर्ष पहले इसी क्षेत्र में अवैध खनन रोकने गए एक पटवारी और एएसआई को रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था. इसके बावजूद रेत माफिया के हौसले पस्त नहीं हुए हैं, जो प्रशासन के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है.

एसपी का बयान

शहडोल के पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि नायब तहसीलदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती

रेत टेंडर खत्म होते ही जिस तरह से अवैध खनन और माफिया राज बढ़ा है, उसने जिला प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना होगा कि प्रशासन इस बार रेत माफिया पर कितनी सख्ती से लगाम कस पाता है.

यह भी पढ़ें– भोपाल: भोपाल में पानी के सैंपल फेल, ई-कोलाई बैक्टीरिया मिला