Table of Contents
Toggleकोतमा: 5 करोड़ 43 लाख 23 हजार का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स या स्विमिंग पूल?
कोतमा: क्या आपने कभी 5 करोड़ 43 लाख 23 हजार का स्विमिंग पूल देखा है? अगर नहीं देखा, तो आइए आपको दिखाते हैं कोतमा बस स्टैंड के पास बन रहा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, जो पहली ही बारिश में तालाब बन चुका है.
पहली बारिश में ही घुटनों तक पानी
यह कोई आम बारिश नहीं, बल्कि सिस्टम और ठेकेदार की मिलीभगत का पर्दाफाश कर रही है. जहां जनता की उम्मीदें पनपनी थीं, वहां अब पानी पनप रहा है. जहां दुकानों की रौनक होनी थी, वहां पानी की गहराई मापी जा रही है.
कोतमा नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 4 में बस स्टैंड के पास बन रहा यह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स 5 करोड़ 43 लाख 23 हजार रुपए की लागत से तैयार हो रहा है. लेकिन हकीकत यह है कि बारिश अभी आधी भी नहीं हुई और कॉम्प्लेक्स के तलघर में घुटनों तक पानी भर चुका है.
खर्चा भारी, निकासी की व्यवस्था नदारद
अब बड़ा सवाल यह है कि इतना पैसा खर्च होने के बाद भी कॉम्प्लेक्स में पानी क्यों भर रहा है? क्या ठेकेदार ने सरकारी पैसे को हजम कर लिया या जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं? स्थानीय लोग कहते हैं कि न दुकानें आबंटित हुईं, न कॉम्प्लेक्स चालू हुआ और अभी से बिल्डिंग कमजोर होने लगी है.
ठेकेदार और अफसरों का बचाव
वहीं, ठेकेदार और अफसरों का कहना है कि पानी तो लिफ्ट लगाने की खुली जगह से आ रहा है.
क्या नहीं होनी चाहिए थी पानी निकासी की व्यवस्था?
सवाल उठता है कि क्या 5 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनने वाले कॉम्प्लेक्स में पानी निकासी की पुख्ता व्यवस्था नहीं होनी चाहिए थी? पहली ही बारिश में अगर सिस्टम दम तोड़ दे, तो तेज बारिश में क्या होगा?
यह पानी सिर्फ तलघर में नहीं भर रहा, बल्कि सरकारी सिस्टम में फैली लापरवाही और भ्रष्टाचार को भी उजागर कर रहा है.
जिम्मेदारी कौन लेगा?
अब सवाल यह है कि 5 करोड़ 43 लाख 23 हजार की इस लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेगा?
- क्या ठेकेदार पर कार्रवाई होगी?
- क्या अफसरों की जवाबदेही तय होगी?
- या यह पानी धीरे-धीरे इस कॉम्प्लेक्स की नींव को भी खत्म कर देगा और यह घोटाला फाइलों में दबा रहेगा?
जनता के पैसों से बनाए गए इस कॉम्प्लेक्स की यह हालत आने वाले समय में कोतमा और जिले के अन्य विकास कार्यों की दिशा पर भी सवाल खड़े कर रही है. अब देखना यह है कि इस लापरवाही पर कोई कार्रवाई होती है या फिर यह मामला भी कागजों में दफन रह जाएगा.