Apple iphone के नए वेरिएंट की लॉन्चिंग 9 सितम्बर को 4 नए IPHONES के साथ हो गई है. इनमे iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं. Apple ने अपने iPhone 16 सीरीज को Glowtime Event में पेश किया था.इस वीडियो में हम iPhone 16 सीरीज के फीचर (FEATURES) और SPECIFICATIONS के साथ उसकी कीमत के बारें में डिटेल में जानेगें. Apple ने इस साल के प्रो मॉडल के साथ, Apple ने एक नया ‘कैप्चर’ बटन जोड़ा है जो DSLR के शटर बटन की तरह काम करता है. इतना ही नहीं एप्पल ने प्रो मॉडल के लिए एक नया ‘डेजर्ट टाइटेनियम’ गोल्ड कलर भी जोड़ा गया है. आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस दोनों स्मार्टफोंस में Dynamic Island डिस्प्ले दी गई है. यह सुपर रेटिना XDR स्क्रीन है जो OLED पैनल पर बनी है. iPhone 16 में जहां 6.1 इंच डिस्प्ले दी गई है वहीं 16 Plus में 6.7 इंच की स्क्रीन है. इस डिस्प्ले पर 2,000 निट्स ब्राइटनेस, HDR 10 और डॉल्बी विज़न जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.
बता दें कि दोनों ही iPhones आपको Ceramic Shield glass के साथ मिलते हैं जो की फर्स्ट जनरेशन Ceramic Shield glass से 50 गुना ज्यादा मजबूत है. साथ ही ये किसी भी स्मार्टफ़ोन के ग्लास से 2X ज्यादा मजबूत हैं. दोनों ही फ़ोन में आपको True Tone, 2000 nits ब्राइटनेस, HDR10, Dolby Vision के साथ मिल जाते हैं. दोनों ही IPHONE Ultramarine, teal, pink, white और black कलर में AVAILABLE है. IPHONE 16 और 16 Plus आपको CUSTOMIZE एक्शन बटन के साथ मिल जाते है. ये एक्शन बटन यूजर्स को कई फंक्शन फर्मार करने में मदद करता है. iPhone 16 और 16 प्लस को एप्पल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 18 के साथ मार्केट में लाया गया है. इन दोनों आईफोन में प्रोसेसिंग के लिए Apple का ए18 बायोनिक चिपसेट दिया गया है. यह 6-कोर सीपीयू है जिसमें 3.89 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 2 परफॉर्मेंस कोर तथा 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 4 एफिशिएंसी कोर शामिल हैं. यह iPhone 15 में मौजूद ए18 बायोनिक चिप से 2 गुणा ज्यादा फास्ट है.
खास बात यह है कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों ही फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च हुए हैं. दोनों ही फ़ोन 128GB स्टोरेज 256GB स्टोरेज 512GB स्टोरेज के साथ आपको मिल जाते हैं. इस बार एप्पल ने नए डिजाइन के साथ नया कैमरा कंट्रोल बटन भी दिया है. यह एक तरह का सेंसर है जो मोबाइल के राइट फ्रेम पर प्लेस्ड है. जब आप इसे टच करते हैं तो AUTOMATICALLY इसका कैमरा ON हो जाता है. साथ ही USERS इस बटन के थ्रू EASILY PHOTOS और VIDEOS बना सकेंगे. इस बटन में TAP और SCROLL के जरिये USERS कैमरे की सेटिंग आसानी से कर पाएंगे. आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं. इनके बैक पैनल पर ट्रू टोन फ्लैश से लैस 48 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है. सेल्फी खींचने तथा वीडियो कॉलिंग करने के लिए iPhone 16 और iPhone 16 Plus 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं. आईफोन 16 सीरीज AI फीचर्स से लैस होकर आई है. फोन में फोटो खींचने से लेकर उसे एडिट करने तक, सभी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है.
कैसा है iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max
iPhone 16 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3 इंच का OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है. iPhone 16 Pro Max मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का LTPO सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है. आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की तरह ही दोनों में एक्शन बटन दिए गए हैं. दोनों ही फ़ोन Ceramic Shield glass के साथ मिलते हैं. iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को Desert Titanium, White Titanium, Black Titanium, और Natural Titanium कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस बार Apple ने iPhone 16 Pro सीरीज के लिए एक नया गोल्ड ‘डेजर्ट टाइटेनियम’ कलर भी लांच किया है. दोनों प्रो मॉडल में नए A18 प्रो बायोनिक चिपसेट दिया गया है. जो की आईफोन 16 और 16 प्लास में दी गई A18 से ज्यादा फास्ट है. इसमें सेकंड जनरेशन का 3nm डिजाइन इस्तेमाल किया गया है और इसमें 16-कोर न्यूरल इंजन है. iPhone 16 Pro सीरीज में F/1 78 अपर्चर के साथ 48MP प्राइमरी फ्यूजन कैमरा, 12MP 5x टेलीफोटो कैमरा और 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है. सेल्फी के लिए दोनों प्रो मॉडल पर 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस में आप 120p में 4K शूट कर सकते हैं, जिससे आप हाई रिजोल्यूशन वाली स्लो स्पीड की फुटेज भी रिकॉर्ड कर पायेंगे. दोनों ही फोन IP68 रेटिंग, USB टाइप-सी पोर्ट, मैगसेफ चार्जिंग और NFC सपोर्ट के साथ मिल जाते है.
IPHONE 16 SERIES की कीमत
देश में आईफोन 16 का रेट 79,999 रुपये है. यह 128जीबी मॉडल का प्राइस है. इसी तरह 256जीबी को 89,999 रुपये तथा 512जीबी का 1,09,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. आईफोन 16 प्लस की कीमत 89,999 रुपये है जिसमें 128जीबी मॉडल मिलेगा. इस फोन के 256जीबी मॉडल का रेट 99,999 रुपये तथा 512जीबी की कीमत 1,19,999 रुपये है. आईफोन 16 प्रो की कीमत (128 जीबी स्टोरेज मॉडल की) 1,19,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत (256 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए) 1,44,900 रुपये से शुरू होती है. 256GB वाले iPhone 16 Pro की कीमत Rs 1,29,900 जबकि 512GB वाले iPhone 16 Pro की कीमत 1,49,900 है. 1TB वाले iPhone 16 Pro की कीमत Rs 1,69,900 है. बात करें iPhone 16 Pro Max की तो 512GB वाले iPhone 16 Pro Max की कीमत Rs 1,64,900 है. वहीं 1TB वाले iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,84,900 है.
IPHONE 16 से जुड़ी सभी जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो।।