Vindhya First

Search

बाबा सिद्दीकी के बाद कौन है लॉरेंस का निशाना, जानिए सलमान को धमकी देने वाले का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन

बाबा सिद्दीकी की मौत मुंबई में फिर से अंडरवर्ल्ड का राज शुरू होने की तरफ इशारा कर रही है.

सपनों के शहर मुंबई (Mumbai) में एक बार फिर से अंडरवर्ल्ड (Underworld) ने पैर जमाना शुरू कर दिया है. रात की चकाचौंध और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए पहचानी जाने वाली मुंबई एक समय में अपराध की दुनिया का सेंटर हुआ करती थी. उस समय मुंबई में हाजी मस्तान, करीम लाला और दाऊद इब्राहिम जैसे डॉन की तूती बोलती थी. समय बदला और मुंबई ने भी अपनी पहचान बदली, लेकिन बाबा सिद्दीकी की मौत (Baba Siddiqui death) मुंबई में फिर से अंडरवर्ल्ड का राज शुरू होने की तरफ इशारा कर रही है. हाल ही में अंडरवर्ल्ड के उभरते डॉन लॉरेंस बिश्‍नोई (Lawrence Bishnoi) और उसके गिरोह ने सलमान खान (Salman khan) को जान से मारने की धमकी दी है.

बता दें कि 12 अक्टूबर को रात करीब 9 बजे बाबा सिद्दीकी को गोली मार दी जाती है. जिस वक्त बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाई गई वह अपने बेटे के ऑफिस के पास नवरात्री में माता के विसर्जन के लिए भीड़ के साथ राम मंदिर में पटाखे फोड़ रहे थे. तभी अचानक 3 लड़के सिद्दीकी की तरफ आते हैं और उन पर फायरिंग करते हैं. गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें पास के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन ज्यादा खून बह जाने की वजह 1 घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई.

एक महीने से लोकेशन ट्रैक कर रहे थे शूटर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए ये चारों शूटर 1 महीने से सिद्दीकी की लोकेशन ट्रैक कर रहे थे. इस घटना में 3 शूटर शामिल थे. पुलिस ने पंजाब के रहने वाले कर्नेल सिंह और हरियाणा के धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीसरे शूटर शिव कुमार गौतम की पुलिस को तलाश है. इसके अलावा एक और शूटर मोहम्मद जेशान अख्तर का नाम भी पुलिस जांच में सामने आया है. पुलिस इन्वेस्टिगेशन में पता चला की शिव कुमार गौतम और धर्मराज कश्यप को पुणे के प्रवीन लोंकर ने 50-50 हज़ार रुपये में हायर किया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.

बाबा सिद्दीकी की हत्या का मास्टर माइंड
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ है. दरअसल, बाबा सिद्दीकी की हत्या के अगले दिन X पर शुभु लोंकार महाराष्ट्र की प्रोफाइल से एक पोस्ट जारी होती है. इसमें लिखा है कि ‘हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना…. हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे’. बता दें की शुभु लोंकार बिश्नोई गैंग का सदस्य है. इसी साल 30 जनवरी को पुलिस ने इसे गिरफ्तार भी किया था. शुभु लोंकार की इस पोस्ट के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि इस केस से लॉरेंस बिश्नोई का कनेक्शन है. लौरेंस बिश्नोई का नाम हमेशा सलमान खान के साथ जुड़ता आया है. बता दें कि बॉलीवुड के स्टार सलमान खान को मारने की धमकी दे चुके लॉरेंस बिश्नोई का नाम फेमस सिंगर सिधु मूसे वाला की हत्या से भी जोड़ा जाता है.

लॉरेंस बिश्नोई कौन है
12 फ़रवरी, 1993 को पंजाब के फिरोज़पुर ज़िले के एक गांव में किसान के घर सतविंदर सिंह का जन्म हुआ. सतविंदर के पिता हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल थे, लेकिन बाद में उन्होंने पुलिस की नौकरी छोड़ खेती-बाड़ी शुरू कर दी. सतविंदर ने 12वीं कक्षा तक अबोहर के एक स्कूल से पढ़ाई की और फिर चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में एडमिशन लिया. यहां छात्र राजनीति से जुड़ने के बाद गैंगस्टर गोल्डी बरार से दोस्ती की. सतविंदर ने पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी करने के साथ अंडरवर्ल्ड की दुनिया में कदम रखा और अपना नाम लॉरेंस बिश्नोई कर लिया. आज ये नाम अंडरवर्ल्ड की दुनिया का सबसे खतरनाक नाम बन चुका है. लॉरेंस अपने नाम पर एक गैंग भी चलाता है जिसका नाम बिश्नोई गैंग है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग
इस गैंग के कई आपराधिक काम हैं, जिनमें धमकी देकर पैसे मांगना, अवैध तस्करी और प्लांड मर्डर जैसे अपराध शामिल हैं. National Investigation Agency के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई का गैंग 700 शूटरों के साथ काम करता है और इस गैंग को 10 सालों से लॉरेंस जेल से लीड कर रहा है. लॉरेंस बिश्नोई के पर कई लोगों की हत्या का आरोप है. साल 2008 में लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के चुनाव में खड़े उम्मीदवार को गोली मार दी थी जिसकी वजह से उसे 2 महीने की जेल हुई थी. इतना ही नहीं लुधियाना नगर निगम चुनाव में उसने अपने दोस्त के चचेरे भाई के खिलाफ खड़े उम्मीदवार की भी गोली मारकर हत्या की थी जिसके बाद लॉरेंस को काफी समय तक जयपुर में अपने दोस्त के यहां छिपकर रहना पड़ा था. साल 2014 में उसे गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था. हालांकि पेशी के लिए जाते समय वह पुलिस कस्टडी से भाग गया. 2016 में उसे फिर गिरफ्तार किया गया जिसके बाद से वो अभी तक जेल में है. लॉरेंस के जेल में होने के कारण उसका छोटा भाई अनमोल बिश्नोई गैंग संभाल रहा है.

लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान
बता दें कि साल 1998 में सलमान खान की फिल्म हम साथ-साथ हैं कि शूटिंग चल रही थी. उसी दौरान 2 काले हिरण के शिकार के लिए सलमान खान को 5 साल की सज़ा सुनाई गयी थी. काले हिरण बिश्नोई समाज के लिए पवित्र माने जाते हैं. वो इसे गुरु जम्बेश्वर भगवान का पुनर्जन्म मानते हैं. यही वजह है कि इ्तने साल बीत जाने के बाद भी लॉरेंस बिश्नोई बदला लेने के लिए सलमान खान के पीछे पड़ा हुआ है.

लॉरेंस का बाबा सिद्दीकी के मर्डर से कनेक्शन
बाबा सिद्दीकी का बैकग्राउंड दाऊद इब्राहिम से जोड़ा जाता है. इसके साथ ही बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड के स्टार्स में भी काफी चर्चित थे. उनकी एनुअल इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड की कई हस्तियां जैसे शाहरुख खान, सलमान खान, शिल्पा शेट्टी अक्सर देखे जाते थे. शाहरुख और सलमान के बीच सालों से चली आ रही दुश्मनी को सुलझाने वाले भी बाबा सिद्दीकी ही थे. ऐसे में यह कहा जा रहा है की सलमान खान से दोस्ती की वजह से ही बाबा सिद्दीकी की हत्या की गयी है.

अंडरवर्ल्ड के उभरते डॉन लॉरेंस बिश्‍नोई के बारे में जानने के लिए देखिए ये पूरा वीडियो।।