चीन ने एक नया AI मॉडल लांच किया है. इस AI मॉडल का नाम Deepseek है. खास बात यह है कि Deepseek ने लांच होने के साथ ही ChatGPTऔर OpenAI को पछाड़ दिया है. इससे अमेरिका को 600 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा. साथ ही अमेरिका की जानी मानी टेक कंपनी NVIDIA के शेयर्स में 20% की गिरावट दर्ज की गई. इस नए AI Deepseek से अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया चौंक गई है. डीपसीक के फाउंडर लियांग वेनफेंग है. लियांग वेनफेंग टेक इंडस्ट्री में एक डार्क हॉर्स के रूप में उभरे हैं. कुछ लोग उन्हें चीन का सैम ऑल्टमैन भी कहते हैं.
बता दें कि चीन ने AI मॉडल डीपशीक 26 जनवरी 2025 को लांच किया है. इसमें में डीप का मतलब रिसर्च, इनोवेशन और बेहतर अंडरस्टैंडिंग से है. जबकि सीक का मतलब नॉलेज, डिस्कवरी और निरंतर सुधार के प्रतीक से है. यह ChatGPT और OpenAI मॉडल्स की तरह ही है. DeepSeek-V3 मॉडल एक एडवांस्ड ओपन-सोर्स AI सिस्टम है. लॉचिंग के साथ ही इसकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है. कुल-मिलाकर डीपसीक नॉलेज-ड्राइवन आइडेंडिटी के बारे में बताता है. जैसे आप किसी AI प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं ठीक वैसे ही आप इसका इस्तेमाल अपने सवालों के जवाब जानने और नए आइडियाज पर काम करने के लिए कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – Oxfam Report: दुनिया की अर्थव्यवस्था पर खास लोगों का कब्जा, अमीर और गरीब के बीच बढ़ी खाई
Deepseek मोस्ट डाउनलोडेड ऐप
खास बात यह है कि Deepseek पूरी तरह से फ्री है. इसमें किसी भी फीचर के इस्तेमाल के लिए कोई चार्ज देने की जरूरत नहीं है. दरअसल, चैटजीपीटी और दूसरे AI प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने पर उसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है, जबकि Deepseek के साथ ऐसा नहीं है. यही वजह है कि यह मोस्ट डाउनलोडेड ऐप हो चुका है. इस ऐप का सबसे अधिक इस्तेमाल करने वाले देशों में यूएस, यूके और चीन का नाम शामिल हैं. वहीं DeepSeek की अचानक हुई इस ग्रोथ ने सिलिकॉन वैली का ध्यान अपनी ओर खींचा है और इसने इस धारणा को चुनौती दी है कि AI में सिर्फ यूएस का दबदबा है.
ये भी पढ़ें – Wedding Song: विंध्य की पहचान हैं पारंपरिक विवाह गीत, मान्या पांडे की मधुर आवाज़ में सुनिए जमाई राजा राम मिला
डीपसीक और चैटजीपीटी जैसे AI टूल के बारे में पूरी जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो।।