Vindhya First

Search

Petrol Diesel Price: भारत आते ही कैसे महंगा हो जाता है सस्ता तेल, समझिए पेट्रोल और डीजल का पूरा खेल

अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 74 डॉलर प्रति बैरल तेल मिल रहा है तो 1 लीटर का दाम 0.46 डॉलर यानी की 38.42 रुपए प्रति लीटर है. लेकिन भारत की तेल कंपनियां इसे लगभग 100 रुपए प्रति लीटर में बेच रही हैं. मोटे तौर पर तेल कंपनियां 68.58 रुपए प्रति लीटर का मुनाफा कमा रही हैं.

पेट्रोल और डीजल की कीमतें देश में लगातार पिछले 10 सालों से बढ़ रही हैं. वहीं दुनिया में कच्चे तेल के दामों में इसके मुकाबले कमी आई है. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता और आयातक देश है. भारत कई देशों से तेल का आयात करता है जिनमें मिडिल ईस्ट से सबसे ज्यादा 52.7 प्रतिशत, अफ्रीका से 15 प्रतिशत और यूएस से 14 प्रतिशत तेल का आयात करता है. इसके अलावा भारत इराक, अमेरिका, नाइजीरिया, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से तेल आयात करता है. हाल ही के दिनों में भारत रूस से सस्ता कच्चे तेल मिलने के कारण सबसे ज्यादा तेल आयात कर रहा है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की क्या वजह है. अगर दुनिया में कच्चे तेल के दामों में कमी आई है तो देश में तेल महंगा क्यों बिक रहा है. आखिर देश में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में गिरावट कब और कैसे आएगी. इन सभी सवालों के जवाब आपको विंध्य फर्स्ट के खास एक्सप्लेनर सेगमेंट में मिलने वाले हैं. 

बता दें कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल का भाव 74 डॉलर प्रति बैरल यानी RS 6181.45 और डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल की कीमतें 71.9 डॉलर यानी RS 6006.03 प्रति बैरल है. वहीं 10 सितम्बर 2024 को क्रूड ऑयल का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल था जबकि ब्रेंट ऑयल की कीमत 68 डॉलर प्रति बैरल थी. 1 बैरल 158.987 लीटर कच्चे तेल के बराबर होता है. जब हमें अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 74 डॉलर प्रति बैरल तेल मिल रहा है तो 1 लीटर का दाम 0.46 डॉलर यानी की 38.42 रुपए प्रति लीटर है. लेकिन भारत की तेल कंपनियां इसे लगभग 100 रुपए प्रति लीटर में बेच रही हैं. मोटे तौर पर तेल कंपनियां 68.58 रुपए प्रति लीटर का मुनाफा कमा रही हैं. अगर इसमें रिफाइनरी का खर्च जोड़ भी दिया जाए तब भी तेल कंपनियों को प्रति लीटर काफी मुनाफा हो रहा है. 

साउथ एशिया के देशों में कच्चे तेलों की कीमतें
साउथ एशिया के देशों में कच्चे तेलों की कीमतों के मुकाबले भारत में कच्चे तेल की कीमत $73.66 प्रति बैरल है. श्रीलंका में कच्चे तेल की कीमत $83.56 यानी RS 6980 प्रति बैरल है. भूटान में कच्चे तेल की कीमत $72.94 यानी RS 6092.91 प्रति बैरल, बांग्लादेश में कच्चे तेल की कीमत $71.00 यानी RS 5930.85 प्रति बैरल, नेपाल और पाकिस्तान में कच्चे तेल की कीमत $71.3 प्रति बैरल और अफगानिस्तान में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत $71.84 प्रति बैरल है.

बीते 25 सालों में कच्चे तेल की कीमतें
बात करें पिछले 25 सालों में अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के बारे में तो 2008 में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल थी. लेकिन साल 2024 आते-आते ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में लगभग 50 फीसदी तक की कमी आयी है. बीते 10 सालों में कच्चे तेल की कीमतों में 25 फीसदी तक की कमी आई है. इसके बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार उछाल हो रहा है. 2014 में पेट्रोल की कीमतें लगभग 60-70 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि 2024 में यह कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के आस-पास हो गयी. डीजल की कीमतों में भी इस तरह की बढ़ोतरी देखी गई है, 2014 में यह लगभग 50-60 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि 2024 में यह कीमत 90 रुपये प्रति लीटर के आस-पास है.

पेट्रोल और डीजल का दाम कहां कितना है
नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीज़ल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में 103.44 रुपये और डीज़ल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है. लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 94.79 और डीज़ल की कीमत 87.92 रुपये प्रति लीटर है. जयपुर में पेट्रोल की कीमत 104.88 रुपये डीज़ल की कीमत 90.36 रुपये प्रति लीटर है. भोपाल में पेट्रोल की कीमत 106.47 रुपये और डीज़ल की कीमत 91.84 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीज़ल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है. पटना में पेट्रोल की कीमत 105.55 रुपये और डीज़ल की कीमत 92.39 रुपये प्रति लीटर है.

भारत की तीन बड़ी तेल कंपनियां
भारत में मुख्य तौर पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड तीन बड़ी तेल कंपनिया हैं. ये तेल कंपनियां भारत में 80 प्रतिशत ईंधन आपूर्ति को नियंत्रित करती हैं. MARKET RESEARCH FOR MK का कहना है कि लगातार कच्चे तेल की कीमतों में कमी के चलते इन कंपनियों ने इस वित्त वर्ष के पहली तिमाही में 7371 करोड़ रुपए कंबाइन प्रॉफिट कमाया है.

पेट्रोल और डीजल के दाम कब कम होंगे
इस बात की संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट होगी. प्रकृति एवं गैस मंत्रालय के सचिव पंकज जैन का कहना है की अगर इंटरनेशनल मार्केट (INTERNATIONAL MARKET) में कच्चे तेल की कीमत में कोई बदलाव नहीं होता है तो जल्द ही लोगों को पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों से राहत दी जाएगी. इसके अलावा भारत अब रूस से तेल खरीद रहा है. अन्य देशों के मुकाबले रूस से भारत को तेल खरीदना सस्ता पड़ता है. ऐसे में ये संभावना जताई जा रही है की जल्द ही देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी देखी जा सकती है.

महंगे पेट्रोल और डीजल का पूरा खेल समझने के लिए देखिए ये वीडियो।।