Vindhya First

Search

ऑनलाइन इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो जानिए Top 10 online spoken English course

अंग्रेजी (English) एक ऐसी भाषा है जिसे सब बोलना चाहते हैं. अपनी पर्सनालिटी बेहतर करने के लिए सभी चाहते हैं की वो एक fluent english speaker बन सकें. बड़ा सवाल यह है कैसे अंग्रेजी सीखने की शुरुआत कैसे हो? क्या घर में रहते हुए भी अच्छी अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं. ऐसे में आपको बता दें कि इंग्लिश सीखने के लिए कई ऑफलाइन और ऑनलाइन क्लासेज हैं जो की इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स करवाती हैं. विंध्य फर्स्ट के इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको टॉप- 10 ऑनलाइन स्पोकन इंग्लिश कोर्सेज के बारें में बताएंगे.

लिस्ट में पहले नंबर पर English connection youtube channel आता है. इस चैनल में इंग्लिश की टीचर कंचन केशरी हैं. ये अपने चैनल पर अब तक 1.6k से भी ज्यादा वीडियोस डाल चुकी हैं. इस चैनल के टोटल subscribers 15.3 million हैं. ये long के साथ-साथ शॉर्ट्स के थ्रू इंग्लिश सिखाती हैं. इस चैनल में आप फ्री में इंग्लिश सीख सकते हैं. चैनल में नार्मल इंग्लिश और एडवांस इंग्लिश, स्टोरीज और examples के माध्यम से सिखाई जाती है. अगर आप फ्री में घर बैठे इंग्लिश सिखाना चाहते हैं तो ये चैनल आपके लिए बेस्ट है.

लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है TS Madan youtube चैनल. इस चैनल के 12 मिलियन subscribers है. इस चैनल में Awal Madan फ्री में बेसिक से एडवांस लेवल की इंग्लिश सिखाई जाती है. इस चैनल में इंग्लिश सिखाने के लिए एक सिचुएशन create की जाती है फिर और उस सिचुएशन में इंग्लिश में कैसे रियेक्ट करना है और क्या बोलना है ये सिखाते हैं. ये long वीडियोस के साथ साथ शॉर्ट्स के थ्रू इंग्लिश सिखाते है..शॉर्ट्स के लिए इनका एक और चैनल है जिसका नाम Awal creation है. अगर आप भी इंग्लिश सिखाना चाहते हैं तो ये चैनल आपके लिए बेस्ट है.

तीसरे नंबर पर spoken english guru एक youtube चैनल है. इसमे आदित्य राना फ्री में अंग्रेजी क्लासेज करवाते हैं. इस youtube चैनल के लगभग 7.96 millions subscribers हैं. इस चैनल पर आप फ्री में स्पोकन इंग्लिश का कोर्स कर सकते हैं. इस चैनल पर अब तक 985 वीडियोस डल चुकी हैं. इस चैनल में आपको बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की इंग्लिश सिखायी जाती है. बेसिक्स की शुरुआत यहां इंग्लिश के अल्फाबेट से होती है. इस चैनल की खास बात यह है की इसमें इंग्लिश के साथ साथ ग्रामर के भी सारे टॉपिक्स अच्छे से कवर किये गए हैं. साथ ही इस चैनल में आपको हर टॉपिक से रिलेटेड एक प्लेलिस्ट भी मिलती है. जहां आप आसानी से इंग्लिश के अलग-अलग लेसंस पढ़ सकते हैं.

चौथे नंबर पर learnex भी एक youtube चैनल है जिसमे कई सारे टीचर्स आपको स्पोकन इंग्लिश सिखाते हैं. इस चैनल के 5 मिलियन से भी जायदा subscribers हैं. ये एक मुंबई बेस्ड चैनल है जहां पर सभी टीचर्स ESL Certified हैं. यहां इंग्लिश बोलने के साथ – साथ लिखना और pronounce करना भी सिखाया जाता है. चैनल की खास बात यह है की यहां vocabularies, grammer, pronunciation के साथ-साथ english में conversation करना भी सिखाया जाता है. अगर आप सिस्टेमेटिक ढंग से बेसिक्स से इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो ये चैनल आपके लिए बेस्ट है.

पांचवे नंबर पर जानवी पवार हैं. इन्हें wonder girl of india के नाम से भी जाना जाता है. ये British, American, Received Pronunciation, Posh, Australian, Scottish, Canadian, Norfolk, and Cockney जैसे 9 foreign accent में बात कर सकती हैं. इतना ही नहीं ये French, Japanese, और Spanish languages भी अच्छे से बोल लेती हैं. यह youtube चैनल भी फ्री में लोगों को accent के साथ इंग्लिश बोलना सिखाती हैं. तो अगर आप भी जानवी की तरह इंग्लिश बोलना चाहते हैं तो आप भी इनसे ऑनलाइन क्लासेज कर सकते हैं.

Online english spoken classes की लिस्ट में अगला नाम aleena rais का आता है. ये भी वीडियोस के थ्रू इंग्लिश स्पोकन सिखाती हैं. इनके चैनल के 4 million से भी ज्यादा subscribers हैं. ये फ्री के साथ साथ पेड क्लासेज भी करवाती हैं. चैनल में अब तक 700 से ज्यादा वीडियोस अपलोड की गयी हैं.

सांतवे नंबर पर Sartaz Classes का एक youtube चैनल है. इसमें सरताज अहमद, जो एक इंग्लिश के professor हैं वो इंग्लिश सिखाते हैं. चैनल की खास बात यह है की. सरताज अहमद का पढ़ाने का तरीका दूसरों से काफी अलग है. ये पढ़ाने के साथ साथ आपको एंटरटेन भी करते हैं. जिसकी वजह से आप बोर नहीं होते हैं और इंग्लिश सिखाने के साथ-साथ आपका एंटरटेनमेंट भी होता रहता है. चैनल के लगभग 3 मिलियन subscribers हैं और इस चैनल में अब तक 2.4k से भी जायदा वीडियोस डाली गयी हैं. बाकि चैनल्स की तरह ये भी चैनल आपको फ्री में इंग्लिश कोर्स करवाता है.

अगले क्रम में Dear sir भी स्टूडेंट्स को इंग्लिश के कांसेप्ट के साथ-साथ exams, मोटिवेशन और grammer से related कॉन्सेप्ट्स समझाते हैं. लेकिन इसके साथ ही यह स्पोकन इंग्लिश का कोर्स भी करवाते हैं. इस चैनल के 18 मिलियन से भी ज्यादा subscribers हैं. इस चैनल पर 800 से भी ज्यादा वीडियोस अपलोड की गयी हैं. चैनल में स्पोकन इंग्लिश के लिए अलग से प्लेलिस्ट भी बनाई गयी है. dear sir फ्री के साथ साथ पेड इंग्लिश स्पोकन क्लासेज भी करवाते हैं.

अगला चैनल है english with geet. ये भी एक youtube चैनल है जो फ्री में इंग्लिश का कोर्स करवाता है. इस चैनल की फाउंडर संगीता जैन हैं. ये शॉर्ट्स के माध्यम से इंग्लिश सिखाती हैं. इस चैनल के 1.36 मिलियन subscribers हैं. साथ ही इसमें 1100 से भी ज्यादा वीडियोस डाली गयी हैं. इस चैनल में आपको डे टू डे लाइफ में उसे होने वाले वर्ड्स sentences और phrases के बारें में भी बताया जाता है. चैनल की खास बात यही है की आप 30 सेकंड के शॉर्ट्स से इंग्लिश के कई vocabularies याद कर पायंगे.

अगला चैनल है english by neetu mam. ये भी एक youtube चैनल है. जिसमे नीतू सिंह ऑनलाइन फ्री में इंग्लिश क्लासेज करवाती हैं. इस चैनल के 1.51 मिलियंस से भी ज्यादा subscribers हैं. अगर आप भी घर बैठे इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स बिना पैसे खर्च किए हुए करना चाहते हैं तो ये बेस्ट चैनल हो सकता है.

Spoken English course से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो।।