Table of Contents
Toggleसांबा में ‘सिंदूर‘ शक्ति: BSF की महिला जवानों ने दिखाया दम, 50 आतंकियों की घुसपैठ नाकाम
सांबा में ‘सिंदूर‘ शक्ति: भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस ऑपरेशन में महिला जवानों ने भी अहम भूमिका निभाई. BSF के DIG एस.एस. मंड ने बताया कि इस दौरान पाकिस्तान के कई बंकरों को तबाह किया गया और 50 आतंकियों को भारत में घुसपैठ करने से रोका गया.
ऑपरेशन सिंदूर: BSF की वीरता और रणनीति
BSF के DIG एस.एस. मंड ने जानकारी दी कि 8 मई की रात को BSF ने पाकिस्तान से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे लगभग 45-50 आतंकवादियों को सफलतापूर्वक रोका. उन्होंने बताया, “BSF के जवान पहले से ही अलर्ट पर थे. जैसे ही हमने आतंकियों की हलचल देखी, हमने तुरंत भारी गोलीबारी शुरू कर दी.” इस त्वरित कार्रवाई से आतंकवादियों के बंकरों को नष्ट कर दिया गया और उनकी फायरिंग क्षमता कमजोर हो गई. महज डेढ़ घंटे के भीतर ही BSF ने आतंकवादियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.

सटीक जवाब और ऊँचा मनोबल
पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन का BSF ने मोर्टार से सटीक जवाब दिया. DIG मंड ने बताया कि हमारे अधिकारी खुद फॉरवर्ड पोस्ट पर जवानों के साथ मौजूद थे, जिससे उनका मनोबल और आत्मविश्वास दोनों बढ़ा रहा. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि “अगर दुश्मन ने दोबारा कोई हरकत की, तो हम 10 गुना ताकत से जवाब देंगे.” इस ऑपरेशन में हमारी महिला सैनिकों ने भी पूरी बहादुरी से अपनी ड्यूटी निभाई, जिस पर BSF को गर्व है.
पहलगाम हमले पर राजनीतिक सवाल
इस बीच, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बुधवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सरकार से सवाल किए. जयराम रमेश ने पूछा कि पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले आतंकवादी कहां हैं और उन्हें अब तक क्यों नहीं पकड़ा गया. उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सांसदों को विदेश भेज रहे हैं, लेकिन आतंकवादियों को पकड़ने में नाकाम रहे हैं.