त्योंथर विधानसभा से भाजपा नेता देवेंद्र सिंह ने पार्टी से बगावत कर बीएसपी जॉइन कर ली है. विधानसभा चुनाव के कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह का बागी होना समीकरण बिगाड़ सकता है. देवेन्द्र सिंह ने बीजेपी से टिकट के लिए दमदार दावेदारी पेश की थी, लेकिन बीजेपी ने मौजूदा विधायक रहे श्याम लाल द्विवेदी की टिकट काट दी. कांग्रेस से बागी हुए सिद्दार्थ तिवारी को त्योंथर विधानसभा से टिकट दिया. कई नेता नाराज होकर दल बदल रहे हैं. बीजेपी से नाराज देवेंद्र सिंह ने बीएसपी जॉइन करते ही बीजेपी पर निशाना साधा.
विंध्य फर्स्ट के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा की बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है, मगर जब चुनाव आता है तो इस पार्टी को 230 उम्मीदवार नहीं मिलते. कल तक जो बीजेपी और आरएसएस को कोसते थे आज पार्टी उन्हें टिकट दे रही है.
बीएसपी जॉइन करने के बाद देवेंद्र सिंह त्योंथर बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी पर जाकर हमला बोला. उन्होंने कहा की पैरासूट वाले त्यौंथर में टिक नही सकेंगे. जनता सबक सिखाएगी. त्यौंथर की जनता समझदार है. वह बाहरी व्यक्ति को कभी नही अपनाएगी. देवेंद्र सिंह ने दिए गए इंटरव्यू में बीएसपी की जीत का दावा किया है.
बीएसपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी अगर भाजपा किसी कार्यकर्ता को टिकट देती तो वे पार्टी से बगावत नहीं करते लेकिन आला कमान ने दूसरे दल से आए नेता को अपना प्रत्याशी बनाया है, जिससे उनका मन खिन्न है. देवेंद्र सिंह ने कहा की पार्टी को गाली देने वाले को अपना प्रत्याशी बनाकर गलत किया है. भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
त्यौंथर विधानसभा में जातिगत समीकरण
त्योंथर विधानसभा क्षेत्र ब्राह्मण बहुल क्षेत्र माना जाता है.
60 हजार ब्राम्हण मतदाता
15 हजार क्षत्रिय मतदाता
23 हजार पटेल मतदाता
18 हजार यादव मतदाता
15 हजार एससी व अन्य मतदाता हैं
पूरा इंटरव्यू देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें