सिंगरौली जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में खड़ी बैढ़न से अंबिकापुर चलने वाली विजय ट्रेवल्स की बस में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि बगल में खड़ी सिद्दीकी की बस भी आग की चपेट में आ गई. विजय बस में मौजूद चालक एवं परिचालक तो सुरक्षित बाहर निकल आए लेकिन क्लीनर की बस के अंदर ही जलकर मौत हो गई.
सिद्दीकी की और विजय ट्रेवल्स की बस जलकर खाक
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन रात 12 से 1 बजे कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि बस स्टैंड परिसर में खड़ी विजय ट्रेवल्स की बस में आग लग गई है. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर कोतवाली पुलिस व नगर निगम के फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करते रहे. लेकिन आग की लपटे इतनी ज्यादा तेज थी कि बस के अंदर सो रहे क्लीनर हरीश पनिका की जलकर मौत हो गई.
हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका
कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग को काबू में किया गया. लेकिन तब तक विजय ट्रेवल बस के बगल में खड़ी सिंगरौली से सतना चलने वाली सिद्दीकी ट्रैवल्स की बस भी आग की चपेट में आ गई और पूरी तरह जल कर खाक हो गई. हालांकि सिद्दीकी की बस में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है.
प्रशासन की लापरवाही उजागर
अंतर्राज्यीय बस स्टैंड परिसर में हुए हादसे में कहीं न कहीं जिला प्रशासन, नगर निगम सहित पुलिस विभाग की बड़ी लापरवाही सामने देखने को मिली है. क्योंकि बस स्टैंड भीड़ भाड़ वाला इलाका होने के बावजूद पूरे बस स्टैंड परिसर में कहीं पर भी आज तक सीसीटीवी कैमरा नहीं लगवाया गया है. जबकि आए दिन मारपीट, लूटपाट सहित कई अन्य तरह की घटनाएं बस स्टैंड परिसर में देखने को मिलती हैं. सीसीटीवी कैमरा न लगे होने की वजह से ही अभी तक बस में आग लगने के मुख्य वजह का पता नहीं लग सका है.