रीवा जिले की बहुचर्चित विधानसभा गुढ़ इन दिनों हॉट सीट बन गई है. एक बार फिर इस सीट पर नागेन्द्र सिंह और कुंवर कपिध्वज सिंह आमने-सामने होंगे. साल 2013 के चुनाव में बीजेपी से नागेंद्र सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कुंवर कपिध्वज सिंह मैदान में थे, लेकिन जीत कांग्रेस पार्टी के सुन्दरलाल तिवारी को मिली थी. साल 2018 में एक बार फिर BJP से नागेंद्र सिंह और SP से कुंवर कपिध्वज सिंह आमने-सामने आए लेकिन नागेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की.
2023 में कुंवर कपिध्वज सिंह कांग्रेस और बीजेपी की तरफ़ से 80 साल के नागेन्द्र सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. कपिध्वज सिंह ने विंध्य फर्स्ट की टीम से बात करते हुए कहा है कि इसबार गुड़ की जनता कांग्रेस का हाथ थामने का मन बना चुकी है. पढ़िए इंटरव्यू के कुछ ख़ास सवाल-जवाब और पूरा इंटरव्यू देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें
सवाल : 10 साल के कार्यकाल के दौरान नागेन्द्र सिंह ने क्षेत्र में क्या विकास कार्य किए ?
जवाब: क्षेत्र की जनता जानती है कि गुढ़ में क्या विकास कार्य हुए हैं, पिछले दो कार्यकाल में न तो कहीं भी पानी की व्यवस्था, न ही कहीं सड़कें और न ही शिक्षा है की कोई सुविधा हुई है यही विकास हुआ है.
सवाल: नागेंद्र सिंह का कहना है कि 2003 के पहले गुढ़ में कोई भी सुविधा नहीं थी और अब गुढ़ काफ़ी बदल गया है
जवाब: भाजपा नेताओं का हमेशा यही कहना होता है कि केवल बीजेपी की सरकार आने बाद ही विकास हुआ है, लेकिन गुढ़ में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. गुढ़ जैसा 2003 के समय में था वैसे ही 2023 में भी है.
सवाल: नागेंद्र सिंह कहना है कि युवाओं को रोजगार न मिलने के लिए ऊपर बैठे लोग ज़िम्मेदार हैं
जवाब: अगर नागेन्द्र सिंह की कोई नहीं सुन रहा और वो जनता की आवाज़ पहुंचा पाने में असमर्थ हैं तो पीछे हट जाएं. छोड़ दें चुनाव लड़ना और युवाओं को अवसर दें जिससे वो जरूरत पड़ने पर दिल्ली तक जनता की आवाज पहुंचा सकें.
सवाल: कांग्रेस चुनाव जीतेगी तो गुढ़ विधानसभा में क्या- क्या काम होंगे?
जवाब: सबसे पहले तो हम यहां की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करेंगे जिससे लोगों को कहीं बाहर जा के न भटकना पड़े, साथ ही गुढ़ विधानसभा की तस्वीर बदल देंगे.
सवाल: क्या इस बार मध्यप्रदेश में बदलाव होगा ?
जवाब: हां बिल्कुल इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी, क्योंकि प्रदेश की जनता ने अब बीजेपी के विकास को अच्छे से समझ लिया है.
पूरा इंटरव्यू देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें