Vindhya First

Maihar News: मां शारदा मंदिर की पहाड़ी के पीछे जंगल में मिले कंकाल में बदल चुके तीन शव

Satna जिले की धार्मिक नगरी Maihar में रविवार की शाम मां शारदा देवी मंदिर के पीछ तीन लोगों के Dead body मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इनमें दो Dead body पुरुषों के हैं, जबकि एक शव महिला का है. बताया जा रहा कि दोनों पुरुषों का शव फंदे से लटकता हुआ मिला. जबकि महिला का शव जमीन पर पड़ा मिला. इतना ही नहीं तीनों मृतकों का शव देखने से ऐसा महसूस होता है कि शव 5 से 6 माह पुराना है. शव कंकाल में तब्दील हो चुके हैं,  जिसके चलते मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. साक्ष्य संकलन के लिए FSL टीम को मौके पर बुलाया गया है.

CSP मैहर राजीव पाठक ने बताया कि रविवार की शाम एक महिला जंगल की तरफ गई थी. जिसने जंगल में तीनों का शव देखा, तब उस महिला के जरिए शाम पांच बजे पुलिस को इसकी सूचना मिली. सूचना मिलते ही SP मैहर सुधीर अग्रवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

घटना स्थल पर दो मृतकों का शव पेड़ में फंदे से लटक रहा था जबकि महिला का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. दोनों पुरुष मृतक जैकेट पहने हुए थे और मृतिका के शव पर साल पड़ा हुआ है जिसे देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि तीनों का शव चार से पांच माह पुराना यानि ठंड के मौसम का है. शव पूरी तरह से डिसअपॉइंट हो चुके हैं. पेड़ के नीचे मृतकों के शव की हडिडयां बिखरी हुई थीं.

मृतकों के कपड़ों की तलाशी लेने पर पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं, लेकिन घटना को देखकर प्रतीत हो रहा है कि दोनों पुरुष और महिला ने फांसी लगाई है घटना स्थल की जांच के लिए FSL टीम को बुलाया गया है. मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस को अंदेशा है कि दर्शन करने के लिए तीनों मैहर आए और पहाड़ी के पीछे जाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है.