महाकुंभ 2025 जहां अब तक करीबन 55 करोड़ से ज्यादा लोग श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इस तरह हर दिन लाखों-करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. अगर आप संगम स्नान करने जा रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए है. खासकर अगर आप महिला हैं, तो बिल्कुल सावधान हो जाइए. क्योंकि कैमरों की शक्ल में कुछ अराजक तत्व आपके नहाते वक्त की फ़ोटो और वीडियो बनाकर उसका गलत इस्तेमाल करने की फिराक में हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. तो वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि महाकुंभ में महिलाओं के मान-सम्मान की रक्षा करने में योगी सरकार फेल होती दिखाई दे रही है.

महिलाओं की तस्वीरों और वीडियोज का गलत इस्तेमाल
प्रयागराज महाकुंभ में संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में लड़कियों और महिलाएं पहुंच रही हैं. एक खबर के जरिये दावा किया जा रहा है कि कुछ अराजक तत्व महाकुंभ में स्नान करने पहुंची महिलाओं की तस्वीरें खींच रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. साथ ही उन तस्वीरों को बेच भी रहे हैं. महिलाओं के नहाने से लेकर कपड़े चेंज तक के फोटो और वीडियो बनाये जाने का दावा किया गया है.
ये भी पढ़ें–मध्य प्रदेश में ज़िला बदर कानून का हो रहा दुरुपयोग, आदिवासी कार्यकर्ता अंतराम आवासे के केस से खुलासा

मामले पर क्या बोली यूपी पुलिस
बताया जा रहा कि इस तरह के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया और टेलीग्राम पर साझा किए गए हैं. इसके साथ ही कुछ तस्वीरों को अन्य आपत्तिजनक कंटेंट बेचने के लिए टीजर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा है. वहीं कुंभ के नाम से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे कई वीडियो और फ़ोटो पुराने बताये जा रहे हैं. ये ना कुंभ के हैं और ना ही प्रयागराज के, लेकिन फिर कुछ अराजक इन्हें कुंभ का बताकर वायरल कर रहे हैं. फिलहाल इस अति गंभीर मामले का यूपी पुलिस ने संज्ञान ले लिया है. प्रयागराज महाकुंभ मेला के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि ऐसे सोशल मीडिया प्रोफाइल और टेलीग्राम ग्रुपों की पहचान होगी और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी.
ये भी पढें-CPCB Report: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के पानी में फीकल कोलीफॉर्म का स्तर मानक से नीचे
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला
इस मामले पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि ये एक अति अशोभनीय और संवेदनशील मामला है कि महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में BJP सरकार विफल रही है. महाकुंभ में पुण्य कमाने आई स्त्रीयों की तस्वीरों के सरेआम बेचे जानें के समाचार पर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है. नारी की गरिमा की सुरक्षा करना सरकार का कर्तव्य है, क्या सरकार इस ऑनलाइन बिक्री से जीएसटी कमाकर इस गोरख धंधे की हिस्सेदारी नहीं बन रही है. यूपी और राष्ट्रीय महिला आयोग तुंरत संज्ञान लेकर सक्रिय हो और समस्त उत्तरदायी लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई हो.