Vindhya First

Media Scan:1 नवंबर की प्रमुख खबरों में है चुनावी मौसम में विंध्य में स्टार प्रचारकों का आगमन और रीवा से सौम्य पांडे का अंडर-19 में चयन

 

विंध्य की 30 सीटों पर दोनों दल भाजपा और कांग्रेस की नजरे हैं. 2018 के चुनाव में 22 सीटें भाजपा की झोली में आई थी.वहीं कांग्रेस पिछले चुनाव में 6 सीटें जीती थी. 2 नवंबर से स्टार प्रचारकों की फौज विंध्य की धरती पर आ रही है. 2 तारीख को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना आने वाले हैं. 3 अक्टूबर को ज्योतिरादित्य सिंधिया मैहर में आने वाले हैं, 3 तारीख को जेपी नड्डा रीवा आएंगे, 7 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सतना दौरा होना है,8 को बसपा सुप्रीमो सतना-रीवा आएंगी, 9 को कमलनाथ सतना-रीवा में और प्रियंका गांधी रीवा में जनसभा करेंगी.

वही नामांकन फॉर्म को लेकर स्क्रुटनी हुई है जिसमें 17 फ्रॉम रिजेक्ट हो गए और अब 121 बचे हैं. मऊगंज से 12 फॉर्म बचे और दो रिजेक्ट हुए हैं. रीवा से 16 बचे, 2 रिजेक्ट हुए. त्यौंथर से 13 बचे, 3 रिजेक्ट हुए. सेमरिया से 16 शेष बचे और 4 रिजेक्ट हुए, मनगवां में 14 शेष बचे और एक भी रिजेक्ट नहीं हुए.

रीवा से खेल के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि सामने आ रही है. भारत की टीम में रीवा जिले का एक और खिलाड़ी शामिल कर लिया गया है. रीवा के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी माने जाने वाले सौम्य पांडे का चयन 19 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों की प्रतिष्ठित चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भारत की ए टीम में किया गया है. बाएं हाथ से शानदार स्पिन गेंदबाजी करने वाले सौम्य पांडे नें यह सफलता हासिल की है जिसे लेकर खेल प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है.

आचार संहिता के समय वाहन चेकिंग के दौरान एफएसटी और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाई करते हुए पिकअप वाहन में लोड 1600 नाग कंबल बरामद किए. इस वाहन को रोककर जब तलाशी ली गई तो उसमें यह कंबल मिले. विनोद भुजवा और एजाज खान से जब पूछताछ की गई तो वह कंबल के संबंध में वैध कागज नहीं दिखा पाए. उनके पास बिल और बिल्टी नहीं थे ऐसे में कंबल को जब्त कर लिया गया है और आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करके जांच की जा रही है.

2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से जीते विधायकों ने चुनाव प्रचार में कांग्रेसी विधायकों की तुलना में औसतन 53000 ज्यादा खर्च किए थे. 229 विधायकों द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार आंकड़ा निकाला गया है. भाजपा से कुल विधायक 109 जिनका औसत खर्च 15.39 लाख था.कांग्रेस के 113, जिनका औसत खर्च 14.76 लाख था.सपा से एक, जिनका खर्च था 13.3 लाख और बसपा के दो, जिनका खर्च 9.81 लाख रुपए था.

स्थानीय,खेल,राष्ट्रीय खबरों के विश्लेषण के लिए देखिए हमारा पूरा वीडियो