Vindhya First

Media Scan: 20 नवंबर की मुख्य खबरों में है दगना प्रथा का मामला और चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों का खर्च

शहडोल जिले से दगना प्रथा का एक मामला प्रकाश में आया है जहां महज़ डेढ़ माह के मासूम को 51 बार सलाखों से दागा गया. मासूम बैगा समुदाय से आता है और यह जागरूकता के अभाव में हो रहा है. काफी समय से क्षेत्र में दगना प्रथा कुख्यात है, जिसमें बच्चों की बीमार पड़ने पर उन्हें सलाखों से दागा जाता है. इस बच्चे की बात करें तो इसे सांस लेने में तकलीफ और पेट फूलने की समस्या थी जिसके बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाने की बजाय दगना से दाग दिया गया और अभी वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

विंध्य की अगली खबर चुनाव प्रचार को लेकर है जहां चुनाव प्रचार में 100 करोड़ से अधिक रीवा मऊगंज जिले में खर्च हुआ है.चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने अपनी तिजोरी तो खाली की ही साथ ही पार्टियों ने भी खूब पैसा दिया है. कुछ उम्मीदवारों को तो बड़ी कंपनियों और व्यवसाईयों से भी पैसे मिले हैं.सबसे ज्यादा खर्च मतदाताओं की खरीद फरोख्त में हुआ है.यहां न केवल नकदी बल्कि साड़ी,कंबल तक बांटने में कोई गुरेज नहीं किया गया. नेता रैली में भीड़ के लिए भी पैसा पानी की तरह बहा देते हैं.

अगली खबर गौशाला को लेकर है जहां मैहर से यह खबर है. हालांकि यह मुद्दा न सिर्फ क्षेत्रीय या फिर राज्य स्तरीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बन चुका है, जहां आवारा पशुओं से लोग इतने ज्यादा परेशान है कि बीते दिनों चुनाव के बहिष्कार तक का मामला सामने आ रहा था. मध्यप्रदेश शासन द्वारा जो गौशाला निर्माण का प्रस्ताव था वह भी ठंडे बस्ते में चला गया है जिस वजह से यह पशु बाहर पड़े रहते हैं और इससे किसानों को भी काफी समस्या होती है. कई एक्सीडेंट होते हैं जिसमें पशु भी मारे जाते हैं और लोगों को भी हताहत होना पड़ता है.

दैनिक भास्कर के मंडे पॉजिटिव में धान की खेती को लेकर एक सकारात्मक खबर है जहां एक किसान ने धान की खेती से 8 लाख से अधिक की आय कर ली है.ये किसान त्यौंथर के ऊसर गांव के निवासी हैं. इनका नाम चंद्रकांत कुशवाहा है और यह हर साल 15 एकड़ में धान की खेती करती हैं. एक एकड़ से इन्हें 30 क्विंटल धान मिलता है.इस तरह 15 एकड़ से इन्हें 450 क्विंटल धान मिलती है जिससे इन्हें साल भर में 8 लाख मिलते हैं और इसके अतिरिक्त गेहूं की खेती से भी उनकी आय होती है. इन्होंने कहा कि मुझे जो भी दिया खेती ने दिया है और हर काम में मेहनत की जरूरत होती है जरूरत है तो इसे मन लगाकर करने की.

प्रादेशिक, देश-विदेश, व्यापार और खेल से जुड़ी खबरों को जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो