पहली खबर है शहडोल जिले से जहां रेत माफिया ने पटवारी को कुचलकर मार दिया. पटवारी का नाम प्रसन्न सिंह है जो अवैध खनन रोकने के लिए गए थे.दो दिन की सख्ती की वजह से माफिया गुस्से में था.पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रविवार सुबह ₹30000 का इनाम की घोषणा भी की लेकिन जल्द ही आरोपी जिसका नाम शुभम विश्वकर्मा है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें प्रशासन की बड़ी गलती नजर आ रही है, क्योंकि प्रशासन ने शुक्रवार शनिवार को संयुक्त ऑपरेशन के साथ अवैध खनन पर कार्यवाही कर 30 ट्रैक्टर जब्त किए थे.इसके बाद भी शनिवार रात 12:00 बजे बिहार एसडीएम और नायब तहसीलदार ने चार पटवारियों को बिना किसी सुरक्षा के अवैध खनन रोकने गोपालपुर की खदान भेज दिया जहां जब पटवारी ने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो चालक ने ट्रैक्टर से कुचल कर मार दिया.
अगली खबर रीवा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से है जहां की पैथोलॉजी की सीलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है और पानी भी रिस रहा है.150 करोड़ की लागत से बनाई गई अस्पताल की स्थिति अब दिखने लगी है.यहां कई बार सीलिंग गिरने से घटनाएं भी हो चुकी हैं लेकिन इसके बाद भी सीलिंग को सही करने का कोई काम नहीं किया गया. ऐसी स्थिति में चिकित्सा और पैरामेडिकल स्टाफ की जान खतरे में बनी रहती है और वह काफी डर के बीच काम करते हैं. इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सीलिंग में जो पदार्थ उपयोग किया गया है वह बेहद बेकार क्वालिटी का है. इसके अलावा पाइपलाइन बिछाने के लिए भी बेकार दर्जे का सामान इस्तेमाल किया गया है जिससे पानी टपकता रहता है.सीलिंग में सीपेज हो रही है और वह गिर रही है.
सड़क हादसे में देवर – भाभी की दर्दनाक मौत हो गई है. बरगवां बैढ़न मुख्य मार्ग गड़रिया में एक अज्ञात हाईवा ने बाइक सवारों को टक्कर मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक स्थानीय थे इस वजह से सूचना मिलते ही लोग भारी संख्या में पहुंच गए. इससे मार्ग भी बाधित हो गया.मृतकों के शव के पूरी तरह से चीथड़े उड़ गए हैं. हाईवा वाहन को पुलिस नें फिलहाल जब्त कर लिया है.
ऐसी ही महत्त्वपूर्ण खबरों को देखने के लिए देखिए हमारा पूरा वीडियो