मीडिया स्कैन, विंध्य फर्स्ट का खास प्रोग्राम है जिसमें विंध्य की मुख्य खबरों का विश्लेषण किया जाता है. 17 अक्टूबर ख़बरें दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, पत्रिका, स्टार समाचार से ली गई हैं, जिनका विश्लेषण शो में देखने को मिलेगा. विंध्य के अलावा प्रदेश, देश, विदेश और स्पोर्ट्स की खबरों पर ही चर्चा हुई है.
17 अक्टूबर को विंध्य की सबसे पहली ख़बर बिजली को लेकर है, इस समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है.
महीनों से ट्रांसफार्मर जले हुए हैं जिसके चलते किसानों की फसलें सूख रही हैं.इस वजह से किसान बिजली विभाग के खिलाफ हड़ताल पर बैठे हैं. गोरगांव में पिछले कई महीनों से 9 ट्रांसफार्मर जले हुए हैं. चाकघाट से भी बिजली की समस्या की ख़बरें हैं.
दूसरी खबर रीति पाठक से सम्बंधित है जिसमें उनके ठिकानो पर एफएसटी की दबिश की है जहां से 2561 दीवार घड़ी और 780 कंबल जब्त किये गए हैं. जो घड़ी जप्त हुई है उसमें रीति पाठक मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो छपी हुई थी. जिसके चलते 21 घंटों तक सियासत गरमाई रही,मामले पर विधायक केदारनाथ शुक्ल सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये तंज भी कसा है.अगली खबर वंदे भारत से जुड़ी है जिसे हर अख़बार ने मुख्य रूप से जगह दी है जहाँ पहले दिन रीवा से 130 और सतना से 55 यात्री सवार हुए जिसमे रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने भी यात्रियों के साथ रीवा से सतना तक सफर किए.
अगली खबर शिक्षा के क्षेत्र से है जहां शासकीय प्राथमिक शाला कन्या कटरा अव्यवस्थाओं से घिरा हुआ है.यहाँ के मैं गेट से ही गन्दगी का अम्बार लगा रहता है.वहीं अगली खबर सिंगरौली की है जहां लाखों की धोखाधड़ी करने वाले प्राचार्य का स्कूल शिक्षा विभाग बचाव कर रहा है,उच्च शिक्षा में भी स्थिति कुछ ऐसी ही है ,जहां रीवा-शहडोल संभाग में 24 कॉलेज अभी भी भवन के इंतज़ार में हैं,महाविद्यालओं को अभी तक खुद की बिल्डिंग नहीं मिली है.
अगली खबर राजनीति के क्षेत्र से है जहां पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी त्योंथर से भाजपा प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ सकते हैं जिसकी सूची भाजपा आज जारी कर सकती है. वहीं राजनीति से जुड़ी एक और खबर सामने आ रहा है कि विंध्य में बगावत की बयार है भाजपा और कांग्रेस से असंतुष्टों ने बसपा दामन थाम रहे हैं.
वहीं अगली खबर है मतदाता सूची की अंतिम तारीख को लेकर है अगर आप इस बार के विधानसभा चुनाव में वोट डालना चाहते हैं तो अपना नाम चार दिन के अंदर अपना नाम मतदाता सूची में नाम जोड़वा लें.
बाकि प्रदेश, देश, विदेश, स्पोर्ट्स, और बिजनेस की खबरों को जानने के लिए देखिए मीडिया स्कैन का पूरा वीडियो.