Vindhya First

Media Scan: 26 नवंबर की मुख्य खबर में है सीधी के निवासी सौम्य पांडे का क्रिकेट अंडर-19 के उप कप्तान के रूप में सलेक्शन

 

रीवा क्रिकेट जगत को एक और ऐतिहासिक उपलब्धि मिली है .रीवा के होनहार खिलाड़ी सौम्य पांडे अगले महीने दुबई में होने वाले अंदर-19 एशिया कप के लिए भारत की टीम में चयनित हुए हैं. सौम्य को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. ईश्वर पांडे और कुलदीप सेन के बाद भारत की टीम में चयन की बड़ी उपलब्धि सौम्य पांडे को मिली है.रीवा के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 की टीम की ओर से खेलते हुए अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से इन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में अपना कदम बढ़ाया और उसके बाद अपनी मेहनत और लगन के दम पर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सौम्य बाएं हाथ से बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं.

अगली खबर है सिरमौर के सिविल अस्पताल की जो पहले पीएचसी था उसके बस सीएचसी बना.जब तक यह पीएचसी और सीएचसी था, तब तक यहां की हालत ठीक थी.यहां योग्य और अनुभववी चिकित्सकों की नियुक्ति थी. 8-10 प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध थी. एक्स-रे सुविधा थी,लैब टेक्नीशियन भी नियुक्त थे.दवाइयों का पर्याप्त भंडार था लेकिन जब से यह सिविल अस्पताल में तब्दील हुआ तब से आलीशान भवन तो मिला लेकिन नए कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हुई और आज स्थिति इतनी खराब है कि एकाध चिकित्सकों को छोड़कर योग्य और अनुभवी चिकित्सकों की बात तो दूर, फ्रेश डॉक्टर तक की नियुक्ति नहीं हो पाई है. ना ही यहां जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध हैं. यहां कोई रेडियोग्राफर नहीं है. 4 साल से एक्स- रे रूम का ताला नहीं खुला है और मशीन धूल और जंग खा रही है.

ग्रामीण क्षेत्रों में बिना डिग्री और मान्यता के झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा मरीजों का उपचार कर के उनकी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है.मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा भी ऐसी पर्चियां में दवाइयां दी जा रही हैं जो ऐसे डॉक्टर द्वारा लिखी गई हैं, जबकि शासन के नियम अनुसार रजिस्टर्ड डॉक्टरों की पर्ची में मेडिकल स्टोर संचालकों को दवाई देने के निर्देश हैं. सूत्रों की माने तो अंचल के मेडिकल दुकानदार इन्हें भारी कमीशन में दवाइयां उपलब्ध करा रहे हैं. मामला सोहागी का है.मरीजों को बॉटल चढ़ाने के लिए ₹300 तक लिए जाते हैं.

अन्य महत्वपूर्ण खबराें को जानने के लिए देखिए हमारा पूरा वीडियो