Vindhya First

Search

Media Scan: 8 नवंबर की मुख्य खबरें हैं विंध्य में मोदी का बघेली दाव, 2025 तक भी नहीं चल पाएगी रीवा-सीधी के बीच ट्रेन

विंध्य फर्स्ट के खास प्रोग्राम मीडिया स्कैन में आज विंध्य की खबरों में, सीधी जिले में पीएम की रैली है. बीरबल की जन्मस्थली में सभा कर कांग्रेस पर अक्रामक हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. अपने भाषण के शुरुआती 35 मिनट में पीएम ने कांग्रेस पर कई जुबानी प्रहार किए. पीएम ने 35 मिनट में 31 बार कांग्रेस, 24 बार पिछड़ा,दलित और आदिवासी, 21 बार परिवार, 17 बार ख़ुद का नाम लिया. 

विंध्य क्षेत्र की सियासत को साधने के लिए, राजनीति के सितारे अब विंध्य की धारा पर उतर रहे हैं, ऐसे में मोदी की सभा से यह कयास लगाया गया कि पिछड़ा, दलित, आदिवासी, महिलाओं और युवा, किसानों को साधने का पूरा प्रयास किया गया है.

अगली खबर शिक्षा से जुड़ी, सरकारी स्कूलों की हालत गंभीर बताई गई, बच्चों के लिए बिजली, पानी के अलावा टाट-पट्टी की सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है. सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों के लिए बजट तो जारी होता है लेकिन उसका उपयोग मूलभूत सुविधाओं के लिए नहीं हो पा रहा है.  इतना ही नहीं सरकारी शिक्षा कार्यालय भी अब कच्चे घर में संचालित किया गया है.

रीवा-सीधी रेल परियोजना 10 माह पिछड़ गई है. पिछले 10 महीने से ग्रामीण गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन में धरने पर बैठे हैं, उनकी मांग जमीन के बदले रेलवे में नौकरी को लेकर है. रेलवे प्रशासन अभी तक ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं कर पाया है.

रेलवे की मंशा थी फरवरी 2023 के अंत में रीवा से गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाने की, इसके लिए सारी आवश्यक तैयारियां भी हो चुकी थी. गिट्टी के तीसरे चरण की पैकिंग के बाद रेलवे की टेक्निकल टीम को आकर ट्रैक का अंतिम निरीक्षण करना था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध की वजह से तीसरे चरण की गिट्टी की पैकिंग नहीं हो पाई. काम बंद होने की वजह से साल 2025 तक भी रीवा से सीधी के बीच ट्रेन नहीं चल पाएगी.

प्रादेशिक, देश-विदेश, व्यापार और खेल से जुड़ी खबरों को जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो