Vindhya First

Media Scan : विंध्य की राजनीति और सिद्धार्थ तिवारी का इस्तीफा हैं 19 अक्टूबर की मुख्य खबरें

मीडिया स्कैन विंध्य फर्स्ट का खास प्रोग्राम है जिसमें दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, स्टार समाचार, पत्रिका में छपी विंध्य की सभी बड़ी ख़बरों का विश्लेषण किया जाता है. विंध्य की खास खबरों से शुरुआत के बाद राज्य की खबरों पर पर बात करते हैं नेशनल, बिजनेस, स्पोर्ट्स की खबरों से अंत में दर्शकों के मनोरंजन के लिए दिन के कार्टून्स पर बात करते हैं.

विंध्य के सभी अखबारों में 19 अक्टूबर की सबसे बड़ी खबर रीवा जिले की है. ठेका क्षेत्र अंतर्गत 18 अक्टूबर को चाकू से हमला कर एक मज़दूर की हत्या कर दी गई. जिसके  बाद भारी पथराव हुआ, मजदूर के शव को रास्ते में रखकर कई वाहन जला दिए गए. जिसमें तीन थाना प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं.

विंध्य क्षेत्र की सियासत में एक बड़ा असर देखने को मिल सकता है. जहां 50 सालों की कांग्रेस की सीट से तिवारी परिवार ने भाजपा का दामन थाम लिया है. 10 साल तक मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष रहे श्रीनिवास तिवारी की पोते सिद्धार्थ तिवारी भाजपा में शामिल हो गए हैं.

1952 में पहली बार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी सबसे कम उम्र के विधायक सोशलिस्ट पार्टी से चुने गए थे. साल 1972 में श्रीनिवास तिवारी कांग्रेस में शामिल हुए थे और सात बार विधायक बने, आजीवन कांग्रेस में रहे, स्वास्थ्य मंत्री बने, विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष भी बने. श्रीनिवास तिवारी के बेटे सुंदरलाल तिवारी सांसद व विधायक बने. 72 सालों में यह दूसरी बार हुआ जब कांग्रेस ने इस परिवार को टिकट दिया, जिसकी वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ने का फ़ैसला ले लिया. 

दूसरी खबर भी विंध्य से जुड़े एक बड़े नेता की है. 2018 में कांग्रेस की ओर से रीवा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले अभय मिश्रा ने 11 अगस्त को भाजपा की सदस्यता ले ली थी और डेढ़ महीने बाद ही उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है.

 पत्रिका के फ्रंट पेज में विंध्य की सियासत का एक विश्लेषण किया गया है. यहां पर विंध्य के चार मंत्रियों की तस्वीरें दी गई है जहां पर सीधी से विधायक रहे केदारनाथ शुक्ला को निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं, सतना की मैहर विधानसभा सीट के नारायण त्रिपाठी भी चर्चा में बने हुए हैं.

भारत की खबरों में न्यूजीलैंड ने इस वनडे वर्ल्ड कप में अपनी चौथी जीत दर्ज की है. वहीं, आशुतोष शर्मा ने युवराज सिंह के 16 सालों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है 2007 के T20 वर्ल्ड कप में 12 गेंदों में अर्धशतक बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. 16 सालों का उनका यह रिकॉर्ड आशुतोष शर्मा ने 12 गेंद में 53 रन बनाकर तोड़ दिया और एक नया रिकॉर्ड बना दिया.

मीडिया स्कैन का पूरा वीडियो देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें