Vindhya First

Media scan: आज की मुख्य खबरें हैं मंत्रिमंडल का गठन, रीवा के सौम्य का विश्वकप के अंडर 19 टीम में चयन

विंध्य क्षेत्र से जुड़ी ताजा खबरें

पहली खबर मंत्रिमंडल के गठन को को लेकर है. बघेलखंड से पिछली भाजपा सरकार में चार मंत्री थे. लेकिन इस चुनाव में एक मंत्री रामखेलावन पटेल हार गए हैं. पिछले चुनाव विधानसभा अध्यक्ष का पद भी विंध्य क्षेत्र के खाते में था. लेकिन भाजपा ने इस बार पिछले चुनाव की तुलना में एक सीट ज्यादा जीती है. इस बार यहां से डिप्टी सीएम का पद रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला को दिया गया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि यहां इस बार तीन से चार मंत्री हो सकते हैं. नए मंत्रियों की बात करें तो सांसद रीती पाठक को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. पर नए चेहरे के तौर पर अगर बात की जाए तो सिरमौर से विधायक दिव्यराज सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है. पिछली बार विंध्य से भाजपा सरकार में मंत्री रहे मीना सिंह और बिसाहू लाल फिर से चुनाव जीत गए हैं. इस तरह से अटकलें लगाई जा रही है कि विंध्य क्षेत्र से इस बार तीन से चार मंत्री मंत्रिमंडल में जाएंगे.

अगली खबर रीवा क्रिकेट को लेकर है. रीवा क्रिकेट के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक उपलब्धि लेकर आया है. अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले अंडर -19 क्रिकेट विश्वकप के लिए भारत की टीम की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने की है. टीम में रीवा के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी सौम्या पांडे का चयन उपकप्तान के रूप में किया गया है. इस सुखद समाचार से रीवा के क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष की लहर है. बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने वाले सौम्य पांडेय ने 6 वर्ष पूर्व क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा. रीवा डिवीजन के कोच एंथोनी के मार्गदर्शन में सौम्या ने खेल की बारी किया सखी सर्वप्रथम अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उन्हें प्रदेश की 16 वर्ष से कम आयु की टीम में खेलने का मौका मिला है.

अगली खबर स्कूल को लेकर है. गुढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बदवार में नवीन भवन के निर्माण व लोकार्पण उपरांत आज तक नवीन भवन में पठन-पाठन का कार्य नहीं हो पा रहा है. हालत यह है कि भवन में लगा दरवाजा और खिड़की आए दिन चोरी हो जा रहा है. वहीं विद्यार्थियों को पुराने भवन में जगह के अभाव में बैठना पड़ रहा है. विद्यालय के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि भवन में अभी लाइट व पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. वहीं कई बार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में दौरा किया गया.लेकिन कोई हल नहीं निकल सका.

बाकि प्रदेश, देश, स्पोर्ट्स और बिजनेस की खबरें जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो ||