Vindhya First

Media Scan: 21 नवंबर की मुख्य खबरों में है रीवा जिले में में मतदान में आई कमी,विंध्य की 30 में से 10 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

प्रदेश की वैकल्पिक राजनीति में विंध्य क्षेत्र का मिजाज बदलता सा नजर आ रहा है. विंध्य क्षेत्र के 9 जिलों की 30 विधानसभा सीटों में से 20 पर कांग्रेस और भाजपा का सीधा मुकाबला है. लेकिन 10 सीट पर मुकाबले त्रिकोणीय होने के चलते सियासी माहौल ही बदल गया है. इन त्रिकोणीय मुकाबले में ज्यादातर सीटों पर बीएसपी ही कांग्रेस भाजपा को कड़ी टक्कर देती हुई नज़र आ रही है.

मतदान के बदौलत पता चलता है कि 10 में से तीन सीटों पर 4 से 6% तक वोटिंग बढ़ी है. वहीं सात सीटों पर मामूली उतार-चढ़ाव रहा. इस पुरे क्रम में महिला वोटर निर्णायक भुमिका साबित होंगी, क्योंकि सतना और सिंगरौली के अलावा 8 सीटों पर महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा है. कहा जा रहा की दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.


दूसरी खबर स्वास्थ्य को लेकर सतना जिला अस्पताल के पीआईसीयू में हर महीने लगभग 12 से 14 बच्चों की मौत हो रही है. जहां एक ओर बेहतर उपचार के लिए बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर पीआईसीयू में भर्ती 8 फीसदी बच्चे दम तोड़ रहे हैं. ये हम नहीं खुद सतना जिला की रिपोर्ट बता रही है. आंकड़ों की बात करें तो पीआईसीयू में इस वर्ष 807 बच्चे भर्ती हुए जिनमें 64 बच्चों की मौत हो गई.

अगली खबर सतना से ही जहां शासकीय संस्थानों में भर्ती होने वाले कुछ विशेष प्रकार मरीजों को मुफ्त में ब्लड मिलेगा. जिनमें मुख्य रूप गर्भवती महिलाएं, कुपोषित बच्चे ट्रामा एवं एक्सीडेंट के मरीजों को उच्च जोखिम पैकेज के तहत निःशुल्क और बिना रिप्लेसमेंट के रक्त दिया जाएगा. खून तब ही दिया जाएगा जब मरीज आयुष्मान कार्ड धारी हो अन्यथा नहीं मिलेगा.

अगली खबर शहर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर है. जहां पर सशस्त्र बल तैनात है, सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. जिससे अंदर का नजारा बाहर लगे डिस्प्ले स्क्रीन पर साफ दिखाई दे. लेकिन सोमवार को डिस्प्ले अचानक बंद हो गया. इसके चलते वहां मौजूद प्रत्याशियों के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया.

इसकी सुचना प्रत्याशियों को भी दी गई, जिसके चलते कांग्रेस के कई विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी और उनके समर्थक भी इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंच गए. सभी ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे. इसकी सुचना मिलते ही अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को आश्वस्त किया कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि नहीं है.

बाकि प्रदेश, देश, व्यापार और खेल की खबरों को जानने के लिए जरूर देखिए पूरा वीडियो ||