Vindhya First

Media Scan: 25 नवंबर की मुख्य खबरों में है दस्तक अभियान की स्क्रीनिंग के तहत जिले में एनीमिक बच्चों का मामला और शहडोल जिले में बाघ की बेरहमी से हत्या

 

बच्चों के स्वास्थ्य के मामले में रीवा जिले की स्थिति खराब है. यहां 46000 से अधिक यानी बच्चों की कुल 22 फ़ीसदी आबादी एनीमिक है. यह आंकड़ा दस्तक अभियान द्वारा की गई स्क्रीनिंग में सामने आया है. दरअसल बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग, दस्तक अभियान चलाता है, जिसके अंतर्गत जीरो से 5 साल की उम्र के बच्चों की पहचान करके उनके स्वास्थ्य की जांच की जाती है. इस दौरान कुपोषण, एनीमिया, डायरिया, टीकाकरण समेत अन्य जानकारी जुटाई जाती है. इस अभियान के तहत 2 लाख 9 हजार 69 बच्चों की एनीमिया की जांच कराई गई जिनमें से 22% बच्चे एनीमिक मिले. कुछ की हालत तो इतनी खराब थी कि उन्हें तत्काल भर्ती कर उपचार दिया गया है. यह सीवियर एनीमिया से जूझ रहे थे.

अगली खबर शहडोल जिले से है जहां बाघ का शिकार करने के लिए शिकारी ने करंट फैलाकर उसको जाल में फंसाया और उसकी जान ली. उसके बाद उसके नाखून, दांत और मूंछ के बाल निकाल लिए. इतना ही नहीं इसके बाद शिकारी ने उसके शव को जलाने की कोशिश भी की ताकि कोई भी सबूत ना मिले. घटना जैतपुर वन परिक्षेत्र के लफदा बीट की है. मामले के बारे में जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने 11 शिकारियों को गिरफ्तार किया है.वन विभाग ने आरोपियों से बाग के नाखून, दांत और मूंछ के बाल बरामद कर लिए हैं.

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने अपने रिजल्ट जारी कर दिए हैं. रीवा के शिवांशु द्विवेदी ने इस परीक्षा में दसवीं रैंक हासिल करके पूरे जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है. शिवांशु द्विवेदी अनंतपुर रीवा के निवासी हैं और उनका इस परीक्षा में छठवां प्रयास था. इससे पहले वह पांच बार मेंस और चार बार इंटरव्यू दे चुके हैं. इनके बड़े भाई सुधांशु द्विवेदी खेल मंत्रालय भारत सरकार में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर लखनऊ में पदस्थ हैं. वहीं, शिवांशु द्विवेदी वर्तमान में केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन प्रयागराज में है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों,पिता- माता और बड़े भाई को दिया है.

प्रादेशिक, देश-विदेश, व्यापार और खेल से जुड़ी खबरों को जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो