Vindhya First

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: गुढ़ विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक गतिविधि

रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक गतिविधि पर पूरे जिले की नज़र जमी हुई है. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए गुढ़ में सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां के मौजूदा 20 उम्मीदवारों में कांग्रेस की तरफ से कपिध्वज सिंह भाजपा की तरफ से वर्तमान विधायक नागेंद्र सिंह एक बार फिर आमने-सामने हैं.

आम आदमी पार्टी ने युवा प्रत्याशी प्रखर प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है. बहुजन समाजपार्टी ने सरोज रवींद्र कोल को टिकट देकर आदिवासी वोट साधने का प्रयास किया है. समाजवादी पार्टी ने ओबीसी चेहरे पर भरोषा जताते हुए अमरेश पटेल को उम्मीदवार बनाया है. जिला पंचायत सदस्य  लालमणि त्रिपाठी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में है.

गुढ़ से भाजपा उम्मीदवार नागेंद्र सिंह अब तक में चार बार विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बन चुके हैं. कपिध्वज सिंह एकबार निर्दलीय दूसरी बार समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ते हुए चुनाव में प्रभावी रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2023 में गुढ़ विधानसभा में मूल टक्कर कांग्रेस-भाजपा में मानी जा रही है तो अन्य 18 प्रत्याशी भी उलटफेर में सहायक हो सकते हैं.

नव निर्मित मऊगंज जिला की दो विधानसभा (देवतालाब, मऊगंज) तथा रीवा जिला की 6 विधानसभा में कुल 116 प्रत्याशी अपने भाग्य को आजमा रहे हैं. इनमें सिरमौर में 14 प्रत्याशी, सेमरिया में 15 प्रत्याशी, देवतालाब में 15 प्रत्याशी, मऊगंज में 12 प्रत्याशी, त्योंथर में 13 प्रत्याशी, रीवा में 15 प्रत्याशी और सबसे कम 12 प्रत्याशी मनगंवा विधानसभा में चुनाव लड़ रहे हैं.

विधासभा क्षेत्र गुढ़ में जनता किसके साथ
 गुढ़ विधानसभा ऐसा क्षेत्र रहा है जहां से कांग्रेस, भाजपा, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी सभी के उम्मीदवार अलग-अलग अवसर में विधायक रह चुके हैं. इसी कारण विधानसभा चुनाव 2023 में नामांकन वापसी की तारीख़ निकलने के बाद सभी दल मतदाता का समर्थन पाने के लिए क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं . ऐसे में गुढ़ विधानसभा में इस बार जनता का समर्थन किसको मिलेगा यह चुनाव परिणम आने के बाद ही पता चलेगा.

गुढ़ विधानसभा में जनता के मूल मुद्दे क्या हैं. विधानसभा क्षेत्र में विकास के वादों का क्या हुआ. शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य के हालात गुढ़ क्षेत्र में क्या हैं इन सभी प्रश्नो के उत्तर की खोज करता है विंध्य फर्स्ट के विशेष कार्यक्रम अपनापंचे का यह एपिसोड. इस चर्चा में शामिल रहे, सत्य प्रकाश चतुर्वेदी एवं दिनेश कुमार शर्मा

पूरा विवरण जानने के लिए वीडियो पर क्लिक करें