रीवा: रीवा जिले के चोरहटा क्षेत्र में संचालित बिल्लाबांग हाई इंटरनेशनल स्कूल को मनमानी फीस वृद्धि करना महंगा पड़ गया है. जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल ने नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन पर ₹2 लाख का जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई अभिभावकों की शिकायतों और जांच दल की रिपोर्ट के बाद की गई है.
निर्धारित सीमा से अधिक फीस वृद्धि
मामला शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्कूल द्वारा की गई फीस वृद्धि से संबंधित है. मध्य प्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 के अनुसार, निजी विद्यालय अधिकतम 10% तक ही फीस में वृद्धि कर सकते हैं. हालांकि, बिल्लाबांग हाई इंटरनेशनल स्कूल ने इस सीमा का उल्लंघन करते हुए 11% से 12.6% तक फीस बढ़ा दी थी.
अभिभावकों की शिकायत पर हरकत में आया प्रशासन
स्कूल की इस मनमानी फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों ने जिला प्रशासन से शिकायत की थी. शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर प्रतिभा पाल ने एक चार सदस्यीय जांच दल का गठन किया. इस दल ने अपनी जांच में पाया कि स्कूल प्रबंधन ने नई फीस संरचना को 19 फरवरी 2025 को ऑनलाइन पोर्टल पर तो अपलोड कर दिया था, लेकिन अधिनियम 2017 के तहत आवश्यक दस्तावेजों को जमा नहीं किया था.

जिला समिति की अनुमति भी नहीं ली गई
जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि स्कूल प्रबंधन ने फीस वृद्धि करने से पहले जिला स्तरीय कमेटी से किसी प्रकार का अनुमोदन प्राप्त नहीं किया था. यह प्रक्रिया नियमों का सीधा उल्लंघन है.
कारण बताओ नोटिस और असंतोषजनक जवाब
जिला शिक्षा अधिकारी ने इस अनियमितता पर स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा था. स्कूल ने 24 अप्रैल को अपना जवाब प्रस्तुत किया, लेकिन जिला स्तरीय कमेटी की जांच में यह जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया. समिति ने पाया कि स्कूल द्वारा की गई फीस वृद्धि शिक्षा विभाग के 2 दिसंबर 2020 के नियमों के भी विपरीत है.
कलेक्टर ने लगाया जुर्माना, अन्य स्कूलों को भी संदेश
जांच दल की रिपोर्ट और जिला समिति की सिफारिश के आधार पर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बिल्लाबांग हाई इंटरनेशनल स्कूल पर ₹2 लाख का जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया. इस कड़ी कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश जाता है कि जिला प्रशासन मनमानी फीस वृद्धि को लेकर सख्त है और नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह फैसला अन्य निजी स्कूलों को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगा.