Vindhya First

जवा तहसील के इस गांव की पुल और सड़क कब बनेगी?

रीवा ज़िले के जवा तहसील का एक छोटा सा गांव, गाढ़ा 138 खटिकान टोला, बरसात के दिनों में पूरी दुनिया से कट जाता है. यहां के लोग सालों से सड़क और पुल का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता उनकी परेशानियों को और गहरा बना रही है.

रामपाल की त्रासदी
रामपाल सोनकर, जो एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं. अपनी गर्भवती बहू को समय पर अस्पताल न ले जा पाने के एक दिन के पोते को खो चुके हैं. गांव में सड़क और पुल न होने की वजह से बीमारों को अस्पताल तक पहुंचाना नामुमकिन हो जाता है. उनकी पीड़ा पूरे गांव की तकलीफों को दर्शाती है.

सरकारी कागज़ पर बन चुकी सड़क
12 फरवरी 2023 को लोक निर्माण विभाग ने 2200 मीटर सड़क के लिए 2.51 करोड़ और पुल के लिए 3.85 करोड़ रुपए की मंजूरी दी थी. लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी न सड़क बनी और न ही पुल. सिर्फ फाइलों में योजनाएं बन रही हैं, लेकिन ज़मीन पर कोई काम नहीं हुआ.

गांव की विकट स्थिति
बरसात के दिनों में यह गांव टमस नदी के किनारे पूरी तरह जलमग्न हो जाता है. गांव से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है, बच्चे स्कूल नहीं जा पाते और बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाना असंभव हो जाता है. कुछ ग्रामीण मजबूरी में नाले को तैरकर पार करते हैं, लेकिन यह जोखिम भरा होता है.

विवाह और सामाजिक आयोजनों की दिक्कतें
गांव में जब कोई दुल्हन आती है या विदा होती है, तो सड़क न होने के कारण बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बारात दो किलो मीटर से पैदन चलकर आती है. वहीं दुल्हन विदा होकर पैदल जाती है.

प्रशासन की अनदेखी
गांववालों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला. तहसीलदार और एसडीएम से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन तक नहीं उठाया.
गांववालों की उम्मीदें टूट रही हैं, लेकिन उनका सवाल अब भी कायम है- कब बनेगी सड़क और पुल? क्या सरकार अपने वादे पूरे करेगी? गाढ़ा के लोगों को जवाब चाहिए और हम उनकी आवाज़ उठाते रहेंगे.