Vindhya First

Search

Cough Syrup Campaign: प्रिस्क्रिप्शन के बिना मिल रहा धीमा जहर, युवाओं को गिरफ्त में लाने सिंडिकेट करता है काम

आपने, आस पास कई सारे ऐसे युवाओं को देखा होगा जो नशे (Intoxication) की धुन में मस्त होंगे. दरअसल, यह युवा नशे में होते हैं जिसे विंध्य क्षेत्र में माहौल के नाम से जाना जाता है. ऐसे लोग इन कफ सिरप (Cough Syrup) दवाओं का इस्तेमाल नशे के लिए कर रहे हैं. इन युवाओं को तो शुरू में पता भी नहीं होता लेकिन जब तक पता चलता है तो काफी देर हो चुकी होती है. नशे की लत लगने के बाद घर, सामान और जमीन तक बेंच रहे हैं.

बता दें की खांसी जुकाम और नींद की कई सारी ऐसी दवाएं हैं, जिन्हें सरकार वैन कर चुकी है. लेकिन शहर में ऐसे कई मोहल्ले और घर हैं जहां पर बिना प्रिस्क्रिप्शन के खुलेआम इन नशीली दवाइयां का व्यापार हो रहा है. रीवा का कबाड़ी मुहल्ला इसका सबसे बड़ा केंद्र है, यहां पर पुरुषों के साथ बुजुर्ग महिलाएं भी नशा का सामान खुलेआम बेंच रही हैं.

पूरे विंध्य में फैल चुका है यह जहर
विंध्य में बड़ी तादाद में कफ़ सिरप का धीमा ज़हर फ़ैल चुका है. ये धंधा इतना बड़ा है की कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है, जबकि पता हर किसी को है. ज्यादातर बिना प्रिस्क्रिप्शन के मिलने वाली इन दवाइयों का कारोबार जिन जगहों पर होता हैं वहां पुलिस भी जाने में कतराती है.

नशे की गिरफ्त से निकले नौजवान की कहानी
नशे के आदि हुए एक नौजवान ने अपनी कहानी विंध्य फर्स्ट को सुनाई. उसने अपना नाम तो नहीं बताया लेकिन दोस्तों की संगत में फंसकर उसने अपना जीवन कैसे खराब किया ये जरूर बताया. कप सिरप पीने के बाद चाय और सिगरेट से इसका असर और तगड़ा होता है. दोस्तों के कहने पर उसने इसका इस्तेमाल शुरू किया जिससे घर वालों को शराब की महक ना आए.

विंध्य फर्स्ट बनेगा आपकी आवाज
अगर आपके आसपास इन दवाओं का इस्तेमाल करने वाले मौजूद हैं तो विंध्य फर्स्ट आपकी आवाज बनेगा. इससे युवाओं का भविष्य बर्बाद होने से बच सकेगा. साथ ही अगले पार्ट में हम आपको बताएंगे की ये नशा होता कैसा है? कैसे फैलता है? किस तरह से युवाओं को बाहर लाने की कोशिश हो रही है? हम किस तरह से आपका सहयोग कर सकते हैं? किस तरह आपका परिवार तबाह होने से बच सकता है.

विंध्य के युवा नशे की गिरफ्त से कैसे बचें यह जानने के लिए देखिए वीडियो.