Vindhya First

विंध्य के किसानों पर ओलावृष्टि की मार, फसलें हुई तबाह

फसलें हुई तबाह

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम करवटें बदल रहा  है. बेमौसम बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि की वजह से किसानों का जीना हराम कर दिया है. इस खराब मौसम की वजह से किसानों की खेत में खड़ी फसलें नष्ट हो गई है.

विंध्य क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश और ओलावृष्टि की वजह से जहां एक तरफ तापमान में गिरावट आई है तो वहीं दूसरी ओर इसका सीधा असर फसलों पर पड़ा रहा है. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से गेहूं, सरसों और दलहन की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. फसलों की इस तबाही ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

अपने खून- पसीने से मेहनत करके किसान पूरा एक सीजन उस फसल को तैयार करने में लगा देते हैं. लेकिन जब फसल तैयार होने का समय आता है तो प्राकृतिक आपदाओं के चलते किसानों की पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है. किसानों को मुनाफा तो मिलना तो दूर की बात है उनकी लागत तक निकालना मुश्किल हो जाता है.

आज के समय में एक तो खेती करना इतना कठिन हो गया है कि कोई खेती करने को तैयार ही नहीं होता है. इस प्राकृतिक आपदा का विंध्य क्षेत्र भी शिकार हो गया है. विंध्य क्षेत्र में एक बार फिर बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया है.

किसानों के जीवन यापन करने का मात्र एक ही सहारा होता है खेती और अगर वो भी इस तरह से नष्ट हो जाएगी. तब बेचारे किसान अपने परिवार के साथ खुद का भरण पोषण कहां से कर पाएंगें.

विंध्य फर्स्ट ने किसानों की फसलों के नुकसान का मुआयना करने के लिए रीवा जिले के गुढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम बांधी गई. जहां किसानों ने अपनी समस्याएं बताई. किसानों का कहना है कि हमारी 50% फसल पूरी तरह से इस प्राकृतिक आपदा का चपेट में आ गई है.

तेज हवा और ओलावृष्टि के चलते खेतों में खड़ी फैसले पूरी तरह से बिछ गई हैं. गेहूं की फसलें पकने की कगार पर हैं वहीं सरसों में फूल भी आ गए हैं. लेकिन ओले पड़ने की वजह से इन फसलों का भारी नुकसान हुआ है. वहीं दलहनी फसलों में चना और मसूर की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं. जबकि अरहर को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

जिला प्रशासन ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुई फैसलों के नुकसान का मुआयना करने के लिए टीमें गठित कर दी हैं, जो गांव-गांव जाकर किसानों की फसलों के नुकसान का आकलन करके उन्हे मुआवजा देने के लिए रिपोर्ट तैयार कर रही हैं.