Vindhya First

रीवा: सगरा गांव में भीषण आग, 10 लाख से अधिक का नुकसान

रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सगरा में शुक्रवार दोपहर यानी आज एक घर में भीषण आग लग गई. इस हादसे में लगभग 10 लाख रुपए से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग लवकुश मिश्रा के घर में लगी, जिससे उनका पूरा घर जलकर राख हो गया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग की जानकारी तब हुई जब मकान से घना धुआं निकलने लगा. इस दृश्य को देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों अपने-अपने घरों से बाल्टियां लाकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि वे असफल रहे. 

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
इस घटना की जानकारी मिलते ही सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं. जहां उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया, लेकिन जब तक दमकल की टीम पहुंची, तब तक घर पूरी तरह से जल कर खाक हो चुका था. 

पीड़ित का प्रशासन पर आरोप
वहीं घर के मालिक लवकुश मिश्रा प्रशासन पर देर से प्रतिक्रिया देने का आरोप लगा रहे हैं.  उन्होंने कहा कि अगर फायर ब्रिगेड समय पर पहुंचती, तो आग को काबू में किया जा सकता था और बड़े नुकसान से बचा जा सकता था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके चलते हमारा इतना नुकसान हो गया.

आग लगने का संभावित कारण और जांच की स्थिति
थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने बताया कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

preload imagepreload image